November 25, 2024

बारिश के बाद प्रदूषण में सुधार, अभी दिल्ली-एनसीआर के लोगों को रहना होगा सतर्क – गोपाल राय

0

नईदिल्ली

राजधानी दिल्ली में हुई बूंदाबांदी के बाद प्रदूषण से लोगों को हल्की राहत मिली। जिसके बाद दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया था। लेकिन बीते दिन हुई बारिश की वजह से प्रदूषण में थोड़ा सुधार हुआ है। लेकिन अभी भी उतार चढ़ाव जारी रहेगा। मैं दिल्ली एनसीआर के लोगों से सतर्क रहने के लिए अपील करता हूं। 

 कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी के बाद भी एक्यूआई 400 के करीब रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में है। आधी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी को पार कर गया। आशंका है कि दिल्ली में अगले छह दिन तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहेगा। दिल्ली का प्रदूषण स्तर पूरे एनसीआर में सबसे ज्यादा रहा। मंगलवार को हवा की दिशा बदलकर पूर्वोत्तर दिशा से चार किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है। 

दिल्ली में सोमवार को कैसा रहे एक्यूआई
सोमवार को आधी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर पर रहा। कई जगहों पर स्थिति खतरनाक रही। यहां प्रदूषण का स्तर 450 को पार कर गया। बोर्ड के मुताबिक सोमवार को अलीपुर में एक्यूआई 415, डीटीयू में 402, आईटीओ में 439, आरके पुरम में 415, पंजाबी बाग में 443, नार्थ कैंपस में 407, नेहरू नगर में 422, पटपड़गंज में 401, अशोक विहार में 448, सोनिया विहार में 434, जहांगीरपुरी में 428, रोहिणी में 426, विवेक विहार में 419, नजफगढ़ में 401, ओखला में 404, वजीरपुर में 452, बवाना में 444 और मुंडका में 457 एक्यूआई दर्ज किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *