November 25, 2024

छत्तीसगढ़ में भी दिखा मौसम का बदलाव, आसमान में बादलों ने डाला डेरा, हल्की बारिश के आसार

0

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही.

उत्तर भारत मे मौसम में आए बदलाव का असर पूर्वी मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में भी देखने को मिल रहा है। इलाके में कल जहां दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहा और ठंडी हवाए चलती रही तो आज सुबह से आसपास में बादलों का डेरा रहा और तापमान में गिरावट भी देखने को मिली जिसका असर ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला। जहां पर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। आने वाले दिनों में मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश के भी आसार बने हुए हैं।

दरअसल पिछले दो दिनों से गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में मौसम में बदलाव देखने को मिला है, मौसम में बदलाव का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ जो अभी वर्तमान में उत्तर भारत मे है, राजस्थान और पूर्वी मध्यप्रदेश में खासा असर देखने को मिल रहा है जिसके चलते इन इलाकों में बारिश और ओले की संभावना बनी हुई है और कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। नॉर्थ छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखने को मिल रहा है और तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिनों में इस इलाके में असर दिखेगा जिसके चलते जो इस इलाके का मिनिमम तापमान और नीचे जा सकता है। साथ ही मौसम विभाग के अनुसार कुछ जगहों में हल्की बारिश के भी आसार बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *