November 24, 2024

ग्लेन मैक्सवेल ने कर डाली रोह‍ित शर्मा की बराबरी, बनाए ये 5 बेम‍िसाल रिकॉर्ड

0

नई दिल्ली

ग्लेन मैक्सवेल गजब फॉर्म में हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वह टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. मैक्सवेल ने मंगलवार को भारत के खिलाफ गुवाहाटी के बारसापरा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सेंचुरी लगाई. उन्होंने अपनी टीम को मैच की आखिरी गेंद पर जीत दिलवाई.

मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेज सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में मैक्सवेल ने 47 गेंद पर शतक पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने 8 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से सिर्फ 48 गेंद पर 104 रन की नाबाद पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा आग उगलता है. उन्होंने भारत के खिलाफ एक नहीं बल्कि बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम ग्लेन मैक्सवेल है, और भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी ग्लेन मैक्सवेल ही हैं.

भारत के खिलाफ आग उगलता मैक्सवेल का बल्ला

गुवाहाटी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टी20 मैच खेला गया था. उस मैच में मैक्सवेल ने 48 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल थे. इस शानदार पारी के बदौलत मैक्सवेल की टीम ऑस्ट्रेलिया ने हारी हुई बाजी को जीत लिया. इसके साथ-साथ मैक्सवेल ने भी बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं, लेकिन अब उनके पीछे ग्लेन मैक्सवेल आ गए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने गुवाहाटी में खेली शतकीय पारी के बाद भारत के खिलाफ टी20 में 554 रन बना लिए हैं, जो निकोलस पूरन के 592 रन के बाद सबसे ज्यादा है. टी20 में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाला तीसरा खिलाड़ी भी एक ऑस्ट्रेलियाई ही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने भारत के खिलाफ टी20 में 500 रन बनाए थे.

भारत के खिलाफ लगाए सबसे ज्यादा छक्के

बहरहाल, ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अभी तक कुल 37 छक्के लगाए हैं, जो कि सबसे ज्यादा हैं. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 35 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी का नाम निकोलस पूरन हैं. वहीं, मैक्सवेल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी तीसरे नंबर पर आ गए हैं. 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर सरबिया के लेसलि डनबर हैं, जिन्होंने बुलगैरिया केे खिलाफ 42 छक्के लगाए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 छक्के लगाए हैं, और अब तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का नाम आ गया है, जिन्होंने भारत के खिलाफ 37 छक्के लगाए हैं.

मैक्सवेल की इस सेंचुरी ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अब दोनों बल्लेबाजों के नाम चार-चार सेंचुरी हैं.

रिकॉर्ड नंबर 1: सबसे ज्यादा छक्के 

ग्लेन मैक्सवेल का भारत के खिलाफ यह दूसरा टी20 शतक था. इस दौरान उन्होंने 151 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से अब तक भारत के ख‍िलाफ 554 रन बना चुके हैं. वह इस प्रारूप में भारत के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. भारत के खिलाफ 20 T20I पारियां खेलने के बाद, मैक्सवेल ने 37 छक्के लगाए हैं, जो T20I इतिहास में टीम के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है।

T20I में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक छक्के

42 – लेस्ली डनबर (सर्बिया) बनाम बुल्गारिया
39 – रोहित शर्मा (भारत) बनाम वेस्टइंडीज
37 – ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम भारत
35 – एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
35 – हजरतुल्लाह जजई (एएफजी) बनाम आयरलैंड 
35 – निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) बनाम भारत

T20I में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

592 – निकोलस पूरन
554 – ग्लेन मैक्सवेल
500 – एरोन फिंच
475 – जोस बटलर
430 – दासुन शनाका
429 – मैथ्यू वेड

रिकॉर्ड नंबर 2: रनचेज करते हुए सबसे ज्यादा टी20 शतक 

वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और अपनी टीम को 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की थी, उसके बाद उनकी यह एक शानदार पारी रही. गुवाहाटी में मैक्सवेल ने मास्टरक्लास पारी खेली. इससे ऑस्ट्रेलिया को टी20ई क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा रन-चेज रिकॉर्ड करने में मदद मिली. मैक्सवेल ने अब लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन टी20ई शतक लगाए हैं. मैक्सवेल के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने दूसरी पारी में दो से अधिक टी20 शतक नहीं लगाए हैं. 

सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक T20I शतक

3 – ग्लेन मैक्सवेल
2- बाबर आजम
2- मुहम्मद वसीम

रिकॉर्ड नंबर 3: ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज  टी20 शतक

वाइजैग (विशाखापट्टनम) में शुरुआती टी20 इंटरनेशनल मैच में जोश इंगलिस ने 47 गेंदों में शानदार शतक बनाया. फिर दूसरे मैच में मैक्सवेल ने यह कारनामा दोहराया और केवल 47 गेंदों में अपना शतक ठोक दिया. उनका 47 गेंद में बनाया गया शतक अब ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज टी20 शतक बन गया है. एरोन फिंच (2013 में इंग्लैंड के खिलाफ) और इंगलिस (2023 में भारत के खिलाफ) दोनों ने 47 गेंदों में भी शतक लगाए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज T20I शतक (गेंदों द्वारा)

47 – एरोन फिंच बनाम इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2013
47 – जोश इंगलिस बनाम भारत, विशाखापत्तनम, 2023
47 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम भारत, गुवाहाटी, 2023
49 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम एसएल, पल्लेकेले, 2016
50 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम भारत, बेंगलुरु, 2019

रिकॉर्ड नंबर 4: अपने 100वें टी20 में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

सीरीज का तीसरा टी20 मैच ग्लेन मैक्सवेल का ऑस्ट्रेलिया के लिए 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ T20I पारी खेलकर अपने महत्वपूर्ण मैच को और भी यादगार बना दिया. मैक्सवेल अपने 100वें T20I मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. 100 T20I खेलने के बाद, 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 153.10 की स्ट्राइक रेट से 2,275 रन बनाए हैं. 

रिकॉर्ड नंबर 5: रोह‍ित शर्मा की कर ली बराबरी 

वहीं ओवरऑल शतक बनाने के मामले में ग्लेन मैक्सवेल ने रोह‍ित शर्मा की बराबरी कर ली. जहां रोहित ने कुल 140 T20I पारियां खेली हैं, वहीं मैक्सवेल ने अपने चार T20I शतकों के लिए 92 बार बल्लेबाजी की. 

सर्वाधिक T20I शतक (ओवरऑल) 

4 – रोहित शर्मा
4 – ग्लेन मैक्सवेल
3- बाबर आजम
3 – सबावून डेविसी
3 – कॉलिन मुनरो
3- सूर्यकुमार यादव

मैक्सवेल ने लुटाए थे 30 रन

मैच की बात करें तो गेंदबाजी के दौरान आखिरी ओवर में 30 रन लुटाने वाले मैक्सवेल ने बल्लेबाजी में इसकी पूरी भरपाई करते हुए एक समय असंभव दिख रहे 223 रन के लक्ष्य तक ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया.

बल्लेबाजी में मैक्सवेल ने लिया बदला

पहले दोनों मैच हार चुकी ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवर में 43 रन चाहिए थे. कप्तान मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में अक्षर पटेल को एक छक्का और एक चौका लगाया जबकि विकेटकीपर ईशान किशन की चूक से चार रन बाय के रूप में मिले. अब आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी और हाल ही में वनडे विश्व कप में दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान पर ऐसी ही चमत्कारिक जीत दिलाने वाले मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा को तीसरी गेंद पर छक्का और आखिरी तीन गेंदों पर चौके जड़ते हुए टीम को पांच विकेट पर 225 रन तक पहुंचा दिया.

गायकवाड़ ने लगाई सेंचुरी

इससे पहले रूतुराज गायकवाड़ के 57 गेंद में नाबाद 123 रन की मदद से भारत ने तीन विकेट पर 222 रन बनाये थे. गायकवाड़ ने अपनी पारी में 13 चौके और सात छक्के लगाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का यह पहला शतक था.

गायकवाड़ ने 20वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों की जमकर धुनाई करते हुए 30 रन बनाए. कप्तान मैथ्यू वेड का अनियमित ऑफ स्पिनर को 20वां ओवर देने का फैसला गलत साबित हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *