September 23, 2024

लाइगर ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर की जमकर कमाई

0

बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग फिल्मों के बीच घमासान लगातार जारी है। बीते कई समय से जहां साउथ की फिल्म अपने शानदार प्रदर्शन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड फिल्मों की चमक अब सिनेमाघरों में कम होती नजर आ रही है। इसी बीच बीते दिन बड़े पर्दे एक नई फिल्म ने दस्तक दी है। पैन इंडिया मूवी कल यानी गुरुवार को देशभर में रिलीज हो चुकी है। साउथ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा की फिल्म लाइगर ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे के कलेक्शन के साथ ही बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार आमिर और अक्षय को पीछे छोड़ दिया है। आमिर और अक्षय की फिल्म अपने पहले दिन जहां मिलकर भी 20 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई थी , तो वहीं विजय की फिल्म ने इस आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन देशभर में 27 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि, हिंदी बेल्ट में फिल्म की रफ्तार काफी धीमी रही। फिल्म ने हिंदी करीब 2.50 करोड़ का कारोबार किया जबकि तेलुगू भाषा में 24.5 करोड़ की कमाई की है।  अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रक्षा बंधन भी बॉक्स ऑफिस के बुरी तरह पिट चुकी है। इस फिल्म के साथ ही अभय ने इस साल अपनी फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक लगा ली है। 70 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद हीं आ रही है। यह वजह से है कि रिलीज के बाद से ही इसकी कमाई की रफ्तार काफी धीमी रही और अब दिन-ब-दिन इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच 15वें हुए फिल्म की कमाई के शुरूआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म ने अपनी के दूसरे गुरुवार को महज 60 लाख का कारोबार किया है। निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन स्टारर फिल्म 'कार्तिकेय 2' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। तेलुगू के अलावा इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में काफी पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि यह फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसी बीच गुरुवार को हुई फिल्म की कमाई के शुरूआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज के 13वें दिन थोड़ी गिरावट के साथ 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 61.51 करोड़ रुपये पहुंच गई है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म दोबारा बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। ओपनिंग डे पर ही निराशाजनक कलेक्शन करने वाली इस फिल्म के केलक्शन में लगातार गिरावट हो रही है। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की हालत देख लग रहा है कि अभ फिल्म अपनी लागत निकालने में भी सफल नहीं हो पाएगी। वहीं, गुरुवार को हुई कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के सातवें दिन महज 30 लाख रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई अब 4.74 करोड़ रुपये हो गई है। साउथ सुपरस्टार धनुष स्टारर फिल्म थिरुचित्रम्बलम 18 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉलीवुड की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। मिथरन जवाहर की इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। इसी बीच अब गुरवार को हुए फिल्म के कारोबार की शुरूआती आंकड़े सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के पहले गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ 2.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं,अब फिल्म की कुल कमाई 50.58 करोड़ रुपये हो गई है। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना खराब प्रदर्शन कर रही है। भारी विरोध के बीच रिलीज हुई यह फिल्म बड़ी से मुश्किल से घरेलू बाजार में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है। फिल्म ने भले ही दुनिया भर में हुए कलेक्शन के दम पर 100 का आंड़का पार कर लिया है, लेकिन सिर्फ देश में इस फिल्म का 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीदें बेहद कम लग रही है। इसी बीच गुरुवार को हुई फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन महज 55 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही अब फिल्म का कुल कलेक्शन 58.73 करोड़ रुपये हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed