September 23, 2024

रायपुर: मेडिकल कॉलेज में मनाया हीरेक जयंती वार्षिक उत्सव,नए बैच के छात्रों की क्विज कॉम्पिटिशन

0

रायपुर.

पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में साल 2023 बैच के प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं के लिए मेगा एकेडमिक क्विज "सिनैप्स" आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय की साहित्यिक समिति (2021 बैच) की ओर से समिति के अध्यक्ष एवं छात्रसंघ के प्रभारी प्राध्यापक डॉ. अरविन्द नेरल के दिशा-निर्देश में हीरक जंयती वर्ष के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को ज्यादा प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाने के लिए आयोजित किया गया।

यह प्रतियोगिता 3 राउंड्स में करवाई गई थी, जिसमें 10 टीमों ने हिस्सा लिया था । इसमें एनॉटामी, फिजियोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री विषयों से सवाल पूछे गये थे। प्रश्न कठिन लेकिन ज्ञानवर्धक और रुचिकर थे, जिन्हें सलीके से संजोकर बड़े आकर्षक रूप से क्विज़ का संचालन किया गया। उपस्थित श्रोता विद्यार्थियों के लिए भी रुचिकर सवालात रखे गये जिनका उन्होंने भरपूर आनन्द लिया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक 2021 बैच के संस्कार गुप्ता, साक्षी कन्नौजे, मृदुलिका गांगुली, हरिकिशन साहू, वर्षा रानी बारीक, मो. काशिफ इमाम, रितेश गुप्ता, अली असगर नकवी और यशवंत साहू थे।
कार्यक्रम में प्रतियोगिता निर्णायक के तौर पर पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द नेरल, बायोकेमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. पी. के. खोडियार, और एनॉटामी विभाग प्रमुख डॉ. जागृति अग्रवाल थे। इनके अलावा सह-प्राध्यापक डॉ. प्रवीण कुर्रे, डॉ. संगीता खरे, डॉ. रजनी ठाकुर, डॉ. नमिता श्रीवास्तव, डॉ. देवप्रिय रथ, डॉ. दीप्ति चन्द्राकर, एवं डॉ. कुशल चक्रवर्ती भी उपस्थित थे। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम में शुभांगी लाल, स्मृति आचार्य, वैदेही आनंद थे। द्वितीय स्थान पर रिचा पटेल, प्रशस्ति अग्रवाल, प्रिंस टंडन एवं तृतीय स्थान पर यश अग्रवाल, यश राजपूत और विशाल जंघेल ने जगह बनाई। इन विजेताओं को रनिंग ट्राफी और मेडल्स पुरुस्कार में दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *