November 24, 2024

Encounter: सुक्खा की मौत का बदला लेने के लिए रची थी पंजाब के मशहूर सिंगर की हत्या की साजिश, कर ली थी रेकी

0

जयपुर.

गैंगस्टर से खालिस्तानी आतंकी बने अर्शदीप डल्ला आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दूनिके की हत्या का बदला लेने के लिए पंजाब की मशहूर सिंगर एली मंगत की हत्या करवाना चाहता था। उसे लगता था कि सुक्खा की कनाड़ा में जब लारेंस बिश्रोई और गोल्डी बराड़ ने हत्या की है उस समय एनी मंगत ने इन दोनों का साथ दिया था। अर्शदीप किसी भी सूरत में एनी मंगत की हत्या करवाना चाहता है।

दूसरी तरफ कोर्ट में पेशी के लिए नहीं आने पर बदमाश नवदीप उर्फ छत्ता की जान बच गई थी। भारत और कनाडा तनावपूर्ण रिश्तों के बीच कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दूनिके की सितंबर महीने हत्या कर दी गई थी। गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली है। हमलावरों ने नौ गोलियां सुक्खा के सिर में मारी थी। इससे पहले 18 जून को कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाड़ा के तनावपूर्ण रिश्ते चल रहे हैं। सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दूनिके पंजाब का गैंगस्टर और खालिस्तानी संगठन से जुड़ा चेहरा था। सुक्खा पंजाब के मोगा में दूनिके गांव का रहने वाला था। सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा 2017 में फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा भाग गया था। सुक्खा पर पंजाब में हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली के 18 मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *