September 22, 2024

पैगंबर के अपमान पर कश्मीर के कॉलेजों में तनाव, जगह-जगह आंदोलन, बंद करना पड़ा NIT

0

जम्मू कश्मीर
पैगंबर मोहम्मद पर एक सोशल मीडिया पोस्टर ने जम्मू-कश्मीर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में तनाव पैदा हो गया है। श्रीनगर के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इसके खिलाफ प्रदर्शन भी हुए थे और अब दूसरे संस्थानों में भी इसका असर दिख रहा है। कश्मीर से बाहर एक छात्र की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर की गई सोशल मीडिया पोस्ट से माहौल बिगड़ गया है। ऐसे में सुरक्षा बलों के लिए भी इससे निपटना चुनौती होगा। खासतौर पर कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों तनाव पैदा होना और ज्यादा मुश्किल की बात है। इन संस्थानों में सुरक्षा बलों की मौजूदगी भी सकारात्मक नहीं होगी और माहौल ज्यादा बिगड़ने पर तनाव फैलने की भी आशंका है।

फिलहाल NIT में माहौल को बिगड़ने से बचाने के लिए सभी अकादमिक गतिविधियां रोक दी गई हैं। परिसर में पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि परिसर में किसी बाहरी शख्स, छात्र और यहां तक कि कर्मचारियों तक की एंट्री पर फिलहाल रोक लगा रखी है। उन्होंने बताया कि पैगंबर पर टिप्पणी करने वाले छात्र को एक साल के लिए कैंपस से बाहर कर दिया गया है। लेकिन प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि उसके खिलाफ और भी सख्त ऐक्शन लेने की जरूरत है। इसी मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र आंदोलनरत हैं।

यही नहीं अब यह पैगंबर के अपमान का मुद्दा बन गया है। दूसरे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी इसका असर दिख रहा है। बुधवार को कई जगहों पर इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सांप्रदायिक तनाव और वैमनस्यता बढ़ाने के आरोप में सेक्शन 153 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा किसी धर्म के अपमान के आरोप में सेक्शन 295 के तहत केस दर्ज हुआ है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रजिस्ट्रार ने पुलिस को इस मामले में केस दर्ज करने के लिए लिखा था।

इसके बाद ही पुलिस ने मामले में एफआईआर की है। बुधवार को श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा श्रीनगर के ही डाउनटाउन इलाके में स्थित इस्लामिया कॉलेज में भी प्रदर्शन हुए हैं। यह घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी के 7 छात्रों को अरेस्ट करने पर तनाव पैदा हुआ है। इन छात्रों पर आरोप है कि इन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार पर जश्न मनाया था। इन लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed