November 24, 2024

सड़क दुर्घटना में आईपीएस अफसर के पिता, मां व नानी की मौत

0

दुर्ग

जिले के अहिवारा मार्ग पर बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में जम्मू-कश्मीर में तैनात महिला आईपीएस अफसर के पिता, मां और नानी की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि जब वे बेरला से अपनी स्विफ्ट कार से अपने घर भिलाई वापस लौट रहे थे उसी समय हाईवा ने उनकी कार जोरदार ठोकर मारी। दुर्घटना के बाद हाईवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर में तैनात महिला आईपीएस पीडी नित्या पिता 67 वर्षीय पी वेंकट रत्नम,मां 60 वर्षीय पत्नी श्यान्ति और श्यान्ति की बुजुर्ग माता एक साथ स्मृति नगर भिलाई में रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार, हाईवा ने स्विफ्ट कार सवार तीन लोगों को ठोकर मारी, जिससे कार में सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा हैं की हाईवा टिप्पर को जामुल पुलिस ने जब्त कर लिया है। ड्राइवर घटना के बाद से फरार हैं। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। यह घटना तब हुई जब तीनों मृतक अपनी कार से बेरला से अपने घर स्मृति नगर भिलाई लौट रहे थे।

जानकारी मिल रही है की बुजुर्ग दंपती की बेटी पीडी नित्या जम्मू कश्मीर में आईपीएस अफसर हैं। बेटा मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं। बुजुर्ग दंपत्ति और वृद्ध महिला सभी बेरला से अपने रिश्तेदार के घर मिलने गए थे। आंवला नवमी के अवसर पर उन्हें भोज के लिए आमंत्रित किया गया था। वापस घर भिलाई आने के दौरान जामुल की ओर से आ रही हाईवा ने खेदामारा चौक पर कार को जबरदस्त ठोकर मारी। इस घटना में स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए।

घटना की जानकारी मिलते ही जामुल पुलिस तत्काल दुर्घटनास्थल पहुंची कार में सवार तीनों की मौत हो चुकी थी। शो को कार से बाहर निकाल भिलाई  लाल बहादुर सुपेला स्थित  अस्पताल के मच्युर्री में रखा गया। इस हादसे की जानकारी बुजुर्ग दंपत्ति की आईपीएस बेटी को पड़ोसियों ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *