November 24, 2024

भोपाल में सुबह से तेज बारिश, इंदौर समेत 14 जिलों में आरेंज अलर्ट

0

भोपाल

मध्यप्रदेश में पिछले पांच दिनों से मौसम सर्द है। भोपाल में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा फिर तेज बारिश हुई। बारिश बंद होते ही धुंध के बीच हल्की धूप खिली। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। 14 जिलों में बारिश का आॅरेंज अलर्ट है। मौसम केंद्र भोपाल ने गुरुवार को इंदौर, खरगोन, खंडवा, देवास, हरदा, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, टीकमगढ़ और छतरपुर जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज बारिश हो सकती है। भोपाल, उज्जैन समेत 30 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। इन जिलों में सुबह के समय कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा भी छाया रहेगा। भोपाल में बुधवार शाम को तेज बारिश हुई, जो देर रात तक जारी रही। रायसेन में भी पानी गिरा। वहीं, उमरिया, बालाघाट जिले के मलाजखंड में भी बारिश हुई। वहीं, प्रदेशभर में बादल छाए रहे। इससे दिन का तापमान भी गिर गया।

राजधानी में आज भी सुबह घने कोहरे और बारिश के साथ हुई और उसे बाद  फिर सूरज ने आंखे खोल लीं।  सुबह सात बजे तो यह आलम था कि 500 मीटर तक घने कोहरे के कारण देखना कठिन हो गया था।  आज सुबह 9 बजे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पहले बादल और धुंध छाई रही।  रात भर भी रुक – रुक कर पानी गिरता रहा। राजधानी में दिन का टेम्प्रेचर 23.7  डिग्री  पर पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 4 दिन गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है। 3 दिसंबर को मतगणना होगी।  अगले 24 घंटों के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का दौर शहर में अगले दो दिनों तक रुक रुक कर चलता रहेगा।  पिछले कुछ दिन से प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है। इसका असर राजधानी भोपाल की फिजा में भी पड़ा, और माहौल में ठंडक घुल गई। इस कारण 27 नवंबर को दिन का टेम्प्रेचर 20.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यह पिछले 10 दिनों की तुलना में 10 डिग्री तक कम है। 13 साल में पहली बार नवंबर में दिन में इतनी सर्दी पड़ी है। नमी की वजह से रात के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई। शहर का न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *