रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की 29 नवंबर को शादी थी और इसके बाद रखा गया रिसेप्शन
मुंबई
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर को एक-दूजे के हो गए। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में उन्होंने इंफाल में मणिपुरी रीति-रिवाजों के साथ शादी की। पोलोई ड्रेस में लिन लैशराम बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं मणिपुरी दूल्हा बने रणदीप हुड्डा भी कुछ कम नहीं लग रहे थे। रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। शादी के बाद न्यूली वेड का रिसेप्शन भी रखा गया था, जिसकी झलक अब सामने आई है।
रणदीप हुड्डा की बहन डॉ. अंजलि हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो में वेडिंग रिस्पेशन की झलक दिखाई। रिसेप्शन के लिए न्यूली वेड लिन लैशराम ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
रिसेप्शन में पीली साड़ी में लिन और शेरवानी में रणदीप हुड्डा
वहीं रणदीप हुड्डा ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 3 टायर केक काटा, जो खूबसूरक फूलों से सजा हुआ था। रणदीप हुड्डा ने केक काटने के बाद पहले अपनी दुल्हनिया को खिलाया। यह देख सभी रिश्तेदारों ने उनके लिए तालियां बजाईं और चियर किया।
शादी की तस्वीरें शेयर कर लिखा- आज से हम एक हैं
मालूम हो कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम पिछले कुछ समय से डेटिंग कर रहे थे, पर कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक जॉइंट स्टेटमेंट में अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था। वहीं 29 नवंबर को मणिपुरी रीति-रिवाजों से शादी करने के बाद कपल ने प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं। साथ में लिखा था, 'आज से हम एक हो गए हैं।'