November 24, 2024

मादक पदार्थ की तस्करी : जांच पूरी होने तक एमिटी विवि के चार छात्र निलंबित

0

नोएडा
 मादक पदार्थों की तस्करी में कथित तौर पर शामिल एमिटी विश्वविद्यालय के चार छात्रों को मामले की जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है।

सेक्टर-125 स्थित विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से यह कार्रवाई किए जाने की पुष्टि की गई।

चार में से तीन छात्रों को परीक्षा के आधार पर  अंतरिम जमानत मिली थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इन छात्रों के परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच होने तक चारों छात्र निलंबित रहेंगे।

सूत्रों ने बताया कि छात्रों की जमानत पर नोएडा पुलिस फिर से अदालत जाने की तैयारी में है क्योंकि बताया जाता है कि जमानत के लिए छात्रों ने संबंधित अदालत में गलत तथ्य प्रस्तुत किये।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है और विश्वविद्यालय प्रबंधन के संपर्क में है।

सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए थे। पकड़े गए लोगों में एमिटी विश्वविद्यालय के चार छात्र भी शामिल हैं, जो प्रबंधन और कानून की पढ़ाई कर रहे हैं। तीन आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश के लिए बुधवार को नोएडा पुलिस ने दिल्ली समेत अन्य ठिकानों पर दबिश दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फरार आरोपियों के बारे में कुछ अहम जानकारी पुलिस को मिली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *