November 24, 2024

नहीं रहीं मशहूर मलयालम एक्ट्रेस आर सुब्बालक्ष्मी, दादी बनकर जीता था दिल

0

मशहूर मलयालम अभिनेत्री आर सुब्बालक्ष्मी का निधन हो गया है। गुरुवार, 30 नवंबर की रात को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से उनके निधन की खबर सामने आई है। उन्होंने 87 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। वह मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक थीं। 

रुवनंतपुरम के अस्पताल में ली अंतिम सांस

मलयालम अभिनेत्री आर सुब्बालक्ष्मी एक कर्नाटक संगीतकार और चित्रकार भी थीं। वह मलयालम सिनेमा की प्रतिष्ठित सहायक अभिनेत्रियों में से एक थीं। मलयालम फिल्मों में वह अक्सर प्रभावशाली विनम्रता और कौशल के साथ दादी की भूमिका निभाया करती थीं। गुरुवार देर रात उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली है।  

 

इन भूमिका से आर सुब्बालक्ष्मी को मिली थी खास पहचान

आर सुब्बालक्ष्मी को मलयालम फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाना जाता था। उनके कुछ किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आए थे, जिनसे अभिनेत्री को खास पहचान मिली थी। इनमें कल्याणरमन (2002), नंदनम (2002) और पांडिप्पा (2005) जैसी कई लोकप्रिय फिल्में शामिल हैं। इस फिल्मों में निभाए गए उनके किरदार से अभिनेत्री का खूब पहचान हासिल हुई थी।

केरल सीएम ने आर सुब्बालक्ष्मी के निधन पर जताया शोक

बता दें कि दिवंगत अभिनेत्री न केवल अपनी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के लिए बल्कि मलयालम फिल्मों की साथी अभिनेत्री थारा कल्याण की मां के रूप में भी एक स्थायी पहचान छोड़कर इस दुनिया से गई हैं। उनके निधन की खबर से मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन की खबर के बाद इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर शोक वयक्त कर रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और मलयालम फिल्म अभिनेता दिलीप ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed