November 25, 2024

भाजपा को नुकसान पहुंचाने अब भीतर घातियों का हमला, अपनी राजनीतिक वजूद को बचाने नारायण कर रहे हैं निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रचार

0

मैहर

नगर पालिका परिषद के चुनाव में 13 तारीख को मतदान होना है लेकिन उससे पहले मेहर नगर पालिका परिषद में 24 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं वहीं अन्य दलों में कांग्रेस बीएसपी आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के भी प्रत्याशी मैदान में चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन देखा जाए तो चुनाव में अब महज कुछ घंटे ही शेष बचे हैं और सभी प्रत्याशियों ने दमखम के साथ अपने प्रचार प्रसार और जनसंपर्क में रुचि दिखाई लेकिन अब हर दल को अपने भीतर घातियों से ज्यादा खतरा मंडरा रहा है देखा जाए तो कांग्रेस बीजेपी दो दल के बीच ज्यादा चुनाव असरदार रहेगा वही विशेषज्ञों का मानना है कि निर्दलीय प्रत्याशी भले चाहे दावा प्रस्तुत कर रहे हैं लेकिन उनका कोई वर्चस्व नहीं दिखाई दे रहा है कई प्रत्याशी तो  सैकड़े का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएंगे भारतीय जनता पार्टी में सर्वाधिक भीतर घातियों से अब खतरा पार्टी को मंडराता नजर आ रहा है क्योंकि देखा जाए तो मैहर भारतीय जनता पार्टी से बने विधायक नारायण त्रिपाठी खुलेआम वार्ड नंबर 1 में और वार्ड नंबर 5 में  निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार में खुलेआम बाजार में जनसंपर्क किए और सोशल मीडिया में उनके प्रचार के वीडियो वायरल  हो रहे हैं और वही उनके इस कार्य को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म है और उनके द्वारा उठाए गए इस कदम से लोग हंसी उड़ा रहे हैं दल बदलने में माहिर नारायण त्रिपाठी अब किशोर करवट लेंगे यह कोई नहीं जानता लेकिन पहले समाजवादी फिर कांग्रेस फिर भाजपा और अब भाजपा और कांग्रेस दोनों नाव  में सवार होकर चलने वाले नारायण त्रिपाठी अब अपना विश्वास दोनों ही दल से खो चुके हैं ऐसे में अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत बनाने के लिए अब वह निर्दलीय प्रत्याशियों को जिताने के लिए स्वयं प्रचार में उतरे हैं जबकि देखा जाए तो पूर्व में विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर सुर्खियों में आए मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने दावा किया था कि पूरे विंध्य प्रदेश  पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे लेकिन चाहे वह सतना जिले का चुनाव हो या मैहर विधानसभा का चुनाव का ऐलान होने के बाद आज तक मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने प्रत्याशियों के पत्ते नहीं खोले हैं देखा जाए तो 24 वार्डो  में कई निर्दलीय प्रत्याशी दल पार्टी के प्रत्याशियों के साथ मैदान में उतरे हैं लेकिन ऐसे में उनका आश्वासन कई सारे प्रत्याशियों को दिया गया है लेकिन वह किसी व्यक्ति विशेष के लिए ही तेजी से काम कर रहे हैं लेकिन उनके उनके नाम का भी अभी खास खुलासा उन्होंने नहीं किया है 1 वार्ड में 3344 निर्दलीय प्रत्याशियों में सभी से पर्सनल बैठक कर उन्हें आश्वासन उनके द्वारा किया गया है और 11 वार्ड में दो से तीन प्रत्याशी उनके पर्सनल व्यक्ति चुनाव लड़ रहे हैं ऐसी स्थिति में दावा माना जा रहा है कि अगर नारायण त्रिपाठी  को चुनाव 24 वार्ड में अपने प्रत्याशी को जिताना ही है तो खुले मंच पर अपने प्रत्याशियों का नाम अलाउंस करें और फिर देखना है कि कौन से दल के कितने प्रत्याशी और विंध्य प्रदेश के कितने समर्पित प्रत्याशी जीत के आते हैं लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो उनका मानना है कि विंध्य प्रदेश समर्पित जैसे नाम की कोई प्रत्याशी चुनाव जीतना तो दूर की बात अभी वह चुनाव के दौरान इस विषय की चर्चा भी नहीं करना चाहते लेकिन मैहर विधायक के डोरे कई प्रत्याशियों के ऊपर है जिसमें सूत्रों की मानें तो नगरपालिका अध्यक्ष बनाने की मनसा भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित निर्दलीय प्रत्याशी ललितपुर प्रकाश चौरसिया को बनाना चाहते हैं लेकिन पार्टी से निष्कासन होने के बाद अब उनका मनोबल टूट सा गया है और वार्ड में भी कोई उनकी खास छवि सुरक्षित नहीं दिखाई दे रही है अब वह इसमें भाजपा को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं यह तो 13 तारीख के मतदान के बाद ही पता चलेगा लेकिन उनकी यह कथनी और करनी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है हमेशा सुर्खियों में रहने वाले नारायण त्रिपाठी एक बार फिर 24 वार्डो  में भाजपा और कांग्रेस का विरोध तेजी से करते नजर आ रहे हैं इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक एक में चुनाव जीतने के लिए हथकंडे तरह-तरह के अपनाए जा रहे हैं वहां पर स्थानीय निवासी लोगों को घर से निकाल देने की धमकी भरे पत्र कहीं वायरल हो रहे हैं तो कहीं लोगों को यह बताया जा रहा है कि तुम्हारा आवास योजना का लाभ नही दिया  जाएगा लेकिन देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब जनता को आवास योजना के तहत मकान देने का काम किया है और जो मकान देते हैं वह मकान गिराते नहीं लेकिन उसके बावजूद वहां के स्थानीय निवासियों के अंदर यह भ्रम फैलाया जा रहा है की इस बस्ती  को खाली कराया जाएगा जिसको लेकर के वहां के मतदाता काफी भयभीत है

वार्ड नंबर 1 में अंधरा टोला महाराजा नगर न्यू आरकंडी में सभी स्थानीय निवासियों को मिलेगा पट्टा

 और आवास योजना का भी रुकी हुई क़िस्त की  जाएगी जारी

मैहर आज सतना सांसद गणेश सिंह चुनावी जनसभा को संबोधित करने मैहर पहुंचे जहां पर वार्ड क्रमांक 1 के सभी क्षेत्रों का भ्रमण किया और लोगों को आश्वस्त किया कि जो जहां निवास कर रहा है उनको वहीं स्थानीय निवास पट्टा और आवास योजना का पूरा लाभ मिलेगा इतना ही नहीं घर घर नल जल योजना के तहत लोगों के घरों के अंदर तक पानी आएगा 24 घंटे बिजली मिलेगी

आज वार्ड क्रमांक एक में सतना सांसद गणेश सिंह ने सभा के दौरान सभी को संबोधीत  किया है कि जितने भी लोग जहां निवास कर रहे हैं उन्हें सभी को आवास योजना के तहत लाभ भी मिलेगा और इसके अतिरिक्त स्थाई पट्टा भी जारी किए जाएंगे सतना सांसद गणेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विरोधी लोग यह अफवाह उड़ा रहे हैं और आप लोग को डरा रहे हैं किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है सरकार ने आप लोगों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है और उन योजनाओं के चलते आपको लाभ मिलेगा और आप लोग की बस्ती को विकसित भी किया जाएगा इसी दौरान उन्होंने न्यू आरकंडी और महाराजा नगर का नया नामकरण करने की बात कही और मां शारदा की नगरी के नाम से वह नगरी विकसित होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *