November 12, 2024

कांग्रेस की करारी हार के बाद बदलाव की तैयारी

0

भोपाल

कांग्रेस की करारी हार के बाद दिल्ली पहुंचे कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने के संकेत पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने दिए हैं। कमलनाथ ने मंगलवार को दिल्ली पहुंचने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से बातचीत हुई। 

सूत्रों की मानी जाए तो मंगलवार की शाम को खड़गे के आवास पर कमलनाथ की राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और केसी वेणुगोपाल के साथ लंबी बैठक हुई। जिसमें उन्हें संकेत दिए गए हैं कि उन्हें प्रदेशाध्यक्ष पद छोड़ना होगा। नाथ की अभी सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हो सकी है। हालांकि यह भी खबर है कि खड़गे ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और कमलनाथ द्वारा दी गई जानकारी भी उन्हें दे दी है।  जल्द ही केसी वेणुगोपाल और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला प्रदेश कांग्रेस के आधा दर्जन के करीब नेताओं से चर्चा कर नये नेतृत्व को लेकर चर्चा कर सकते हैं। हालांकि अभी तक दिल्ली से कोई भी संदेश मप्र कांग्रेस के अन्य नेताओं के पास नहीं आया है।

तीन नाम चर्चा में

कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने की अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव और चार बार के विधायक उमंग सिंघार का नाम सामने आ रहा है। हालांकि जीतू बड़े अंतर से चुनाव हारे हैं। अरुण की अध्यक्षता में कोई चुनाव नहीं हुआ। वहीं उमंग सिंघार आदिवासी वर्ग से आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *