पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, लखनऊ कमिश्नरेट के 10 इंस्पेक्टर का तबादला, तीन दरोगा भी बदले गए
लखनऊ
यूपी में आईएएस के बाद अब पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल हुआ है। कमिश्नरेट लखनऊ के थानों पर तैनाती में पहली बार बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने 10 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। साथ ही तीन सब इंस्पेक्टर को थानाध्यक्ष बनाया गया है। इनमें नगराम, विकासनगर और निगोहां थाने शामिल है। इसके अलावा विभूतिखंड इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह और निगोहां इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव को पुलिसलाइन भेज दिया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार का गैर जिले तबादला हो चुका है, इसलिये उन्हें हटाया गया है।
इस फेरबदल में पारा के इंस्पेक्टर श्रीकांत राय को ठाकुरगंज इंस्पेक्टर, ठाकुरगंज कोतवाली में तैनात विकास राय को इंस्पेक्टर गाजीपुर, गाजीपुर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को विभूतिखंड इंस्पेक्टर बनाया गया है। जबकि अलीगंज इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय को इंस्पेक्टर चौक, नगराम इंस्पेक्टर विनोद तिवारी को इंस्पेक्टर अलीगंज, सआदतगंज इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र को सुशांत गोल्फ सिटी का प्रभारी, काकोरी थाना प्रभारी प्रवीण सिंह को सआदतगंज प्रभारी, विकासनगर थाना प्रभारी वीरेन्द्र त्रिपाठी को मोहनलालगंज प्रभारी, मोहनलालगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य को बाजारखाला कोतवाल, बाजारखाला इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह को बीबीडी कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह इंस्पेक्टर बृजेश वर्मा को पारा इंस्पेक्टर, नवाब अहमद को काकोरी इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सुरेश सिंह को मलिहाबाद कोतवाली का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है। वहीं सब इंस्पेक्टर विवेक चौधरी को नगराम थानाध्यक्ष, सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह को विकासनगर थानाध्यक्ष और एसआई अनुज कुमार तिवारी को निगोहां थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।