November 22, 2024

जसपुरा थाना के SSI-SI और 2 कांस्टेबल सस्पेंड, दुर्व्यवहार पर एसपी का एक्शन

0

बांदा
बांदा में मौरंग लोड ट्रक के ड्राइवर से दुर्व्यवहार पर जसपुरा थाना के एसएसआई प्रभुनाथ सिंह, एसआई राजबली, कांटेबल रवि और विक्रम को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रकरण की जांच सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी को सौंपी गई, जिन्हें 72 घंटे में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही निरीक्षक राजेंद्र सिंह रजावत को थाने का प्रभार दिया गया। एसआई राजबली, कांस्टेबल रवि और विक्रम की ड्यूटी मंगलवार रात नवस्थापित अमारा चौकी क्षेत्र में गश्त में थी। एसआई ने देर रात करीब तीन बजे गश्त के दौरान मौरंग लोड दो ट्रक पकड़े। दोनों ड्राइवरों को ट्रक थाने ले चलने के लिए कहा।

ड्राइवर ट्रक थाने नहीं ले गए तो दोनों को पकड़कर थाना ले जाया गया। यहां एसएसआई प्रभुनाथ सिंह मौजूद रहे। ट्रक ड्राइवरों ने एसएसआई, एसआई और दोनों कांस्टेबल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। इसकी शिकायत एसपी अंकुर अग्रवाल से की गई। बुधवार देर शाम एसपी ने चारों आरोपित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही प्रकरण की जांच सीओ सदर को दी। वहीं, पुलिस ने शिकायतकर्ता का नाम नहीं उजागर किया। पुलिस अफसरों ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल खनन विभाग के द्वारा भी कराई जा रही है। ट्रक ड्राइवरों ने नहीं दिखाया था रवन्ना मामले में निलंबित एसएसआई प्रभुनाथ सिंह का दावा है कि ट्रक हाल में खनन और परिवहन कार्य बंद की गई मौरंग खदान खप्टिहाकलां 100 बटा तीन से लोड होकर आए थे। दोनों ट्रक ड्राइवरों से रवन्ना दिखाने को कहा गया था। ट्रक ड्राइवरों के रवन्ना न दिखाने पर एसआई दोनों को पकड़कर थाना लाए थे।

ट्रक दिग्गज सियासी के थे, छोड़ने का था दबाव
एसएसआई के मुताबिक, थाने में जब ट्रक ड्राइवरों को लाया गया था। उस वक्त ही एक दिग्गज सियासी का फोन एसआई के मोबाइल पर आया। ड्राइवरों को छोड़ने का दबाव बनाया। अवैध मौरंग के परिवहन की बात कहने पर बुरा-भला कहा था। ट्रक दिग्गज सियासी के ही थे। बताया कि दिग्गज सियासी के इशारे पर तिंदवारी निवासी एक हिस्ट्रीशीटर मौरंग का अवैध खनन और परिवहन कराता है।

ड्राइवरों पर अभद्रता का लगाया आरोप
बताया कि ट्रक को जब एसआई ने थाना ले चलने की बात कही तो ड्राइवरों ने स्टार्ट न होने का बहाना बनाया। इतना ही नहीं एसआई और सिपाहियों से अभद्रता भी की। इसी वजह से एसआई दोनों ड्राइवरों को थाना लाए थे। ड्राइवर ट्रक में चाबी लगा छोड़ आए थे। ड्राइवरों को थाना ले आने के बाद खलासी अमारा से मौरंग लोड ट्रक लेकर चले गए थे।

मीडिया सेल प्रभारी को सौंपा चार्ज
प्रभारी शिकायत प्रभारी और मीडिया सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रजावत को गुरुवार को थाना का इंचार्ज बनाया गया। बता दें कि 25 नवंबर को थाना इंचार्ज राकेश सरोज का हमीरपुर ट्रांसफर हो गया था, जिसके बाद से थाना इंचार्ज की तैनाती नहीं थी। वहीं, 22 नवंबर को एएसआई प्रभुनाथ को क्राइम ब्रांच से जसपुरा थाना भेजा गया था। क्राइम ब्रांच से पहले प्रभुनाथ चिल्ला थानाध्यक्ष थे। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि मौरंग लोड ट्रक ड्राइवर ने जसपुरा थाना के एसएसआई, एसआई और दो कांस्टेबल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। शिकायत एसपी से की गई थी। एसपी ने चारों आरोपित पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए मामले की जांच सीओ सदर को दी है।   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *