November 24, 2024

2030 तक भारत में 6G सर्विस हो जाएगी लाॅन्च- पीएम मोदी

0

नई दिल्ली
 देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत से कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार इस दशक के अंत तक 6जी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले में अपने संबोधन के दौरान यह घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा, ‘युवा कृषि एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नए समाधानों पर काम कर सकते हैं. हम इस दशक के अंत तक 6G लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. सरकार गेमिंग और मनोरंजन में भारतीय समाधानों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार जिस तरह से निवेश कर रही है, सभी युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर दिन नए क्षेत्र और चुनौतियां नवोन्मेषी समाधान (Innovative Solutions) तलाश रही हैं. उन्होंने नवोन्मेषकों (Innovators) से कहा कि वे कृषि से संबंधित मुद्दों का समाधान खोजें. उन्होंने युवा नवोन्मेषकों से कहा कि वे हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर जैसी पहलों और 5जी के लॉन्च और गेमिंग इकोसिस्टम को बढ़ावा देने जैसी पहलों का पूरा लाभ उठाएं. भारत इस साल अक्टूबर तक, 5G तकनीक के रोलआउट का गवाह बनने के लिए तैयार है, जिसके बारे में सरकार का दावा है कि यह सस्ती और सुलभ होगी.
विज्ञापन

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, इस साल अक्टूबर तक देश में 5G सर्विस शुरू हो जाएगी

इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस साल अक्टूबर तक देश में 5G सर्विस शुरू हो जाएगी, इसकी पूरी संभावना है. उन्होंने कहा, ‘इंडस्ट्री ने 5G इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हायरिंग शुरू कर दी और 2-3 साल के भीतर देश के हर हिस्से में यह पहुंच जाएगी. हमने इंड्रस्टी से 5G शुल्क सस्ती और सुलभ रखने का अनुरोध किया है. हमारे मोबाइल सेवा शुल्क दुनिया में सबसे कम हैं. भारतीयों को वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस की सुविधा मिलेगी.’

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘5G को तेजी से शुरू करने के लिए आवश्यक सभी कदम बहुत अच्छे और व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि स्पेक्ट्रम नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है. फ्रीक्वेंसी एलोकेशन लेटर समय पर जारी कर दिए गए हैं और साथ ही हम सभी 5G इंस्टाॅलेशन प्राॅसेस को सरल बनाने के लिए काम कर रहे हैं.’

इनोवेशन कल्चर को बढ़ावा देने के लिए सोशल और इंस्टीट्यूशनल सपोर्ट पर ध्यान देना होगा

इस बीच, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत में इनोवेशन कल्चर को बढ़ावा देने के लिए हमें दो चीजों पर लगातार ध्यान देना होगा, सोशल सपोर्ट और इंस्टीट्यूशनल सपोर्ट. प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि समाज में इनोवेशन कल्चर की स्वीकारोक्ति एक प्रोफेशन के रूप में बढ़ी है और ऐसे में हमें नए विचारों और मूल सोच को स्वीकार करना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अनुसंधान और नवाचार को काम करने के तरीके से जीवन जीने के तरीके में बदलना चाहिए.’

पिछले 7-8 वर्षों में देश एक के बाद एक क्रांति के माध्यम से तेजी से आगे बढ़ रहा है: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 7-8 वर्षों में देश एक के बाद एक क्रांति के माध्यम से तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में डिजिटल और प्रतिभा क्रांति हो रही है. उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र को आधुनिक बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत में आज इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति हो रही है. आज भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति हो रही है. आज भारत में डिजिटल क्रांति हो रही है. आज भारत में प्रौद्योगिकी क्रांति हो रही है. आज भारत में प्रतिभा क्रांति हो रही है.’

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के नाम अपने संबोधन में आकांक्षी समाज का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने मोदी ने कहा कि यह आकांक्षी समाज आने वाले 25 वर्षों में एक प्रेरक शक्ति के रूप में काम करेगा. उन्होंने कहा कि इस समाज की आकांक्षाएं, सपने और चुनौतियां नवोन्मेषकों के लिए कई अवसर लेकर आएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *