सिरोही : शराब तस्करी मामले में 7 माह से फरार चल रहा था शराब सप्लायर, पंजाब से हुई गिरफ्तार
सिरोही.
सिरोही जिले की आबूरोड रीको पुलिस द्वारा शराब तस्करी मामले में 7 माह से फरार चल रहे शराब सप्लायर को खनीरी, पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार इस मामले में शराब सप्लायर को गिरफ्तार करने के लिए आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी की अगुवाई में कांस्टेबल नवीन कुमार एवं ओमप्रकाश की टीम द्वारा शतराना, जिला पटियाला, पंजाब निवासी गुरताज पुत्र बलविंद्रसिंह जट को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार आबूरोड रीको पुलिस द्वारा 12 मई 2023 को मावल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान गुजरात की ओर जा रहे एक कंटनेर को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 290 कार्टन पाए थे। इस मामले में बसाड़ा, पुलिस थाना समालखा, जिला पानीपत हरियाणा निवासी सुभाष पुत्र रामलाल ओड़, रमेशकुमार पुत्र बलजीत सिंह कश्यप के साथ कंटेनर को एस्कोर्ट कर रही कार में सवार अमित गुर्जर पुत्र बसवंत गुर्जर को गिरफ्तार कर कंटेनर एवं कार को जब्त किया गया था। बता दें कि जांच के दौरान असरफगढ़, पुलिस थाना पटियाला चौक सदर, जिला जींद हरियाणा निवासी राजेन्द्र सोनी पुत्र कृष्ण सोनी, सिसाई बाना, हांसी सदर, जिला हांसी हरियाणा निवासी जगदीश उर्फ धोला पुत्र बसूराराम जाट को गिरफ्तार किया गया था।