टाटा की नेक्सन इलेक्ट्रिक कार पर शानदार ऑफर, मिल रहा है 2.60 लाख रुपये का डिस्काउंट
मुंबई
टाटा मोटर्स ने इस साल सितंबर में नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट लॉन्च की थी, लेकिन डीलरों के पास प्राइम और मैक्स दोनों वैरिएंट में प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी का काफी स्टॉक मौजूद है, जिसके चलते कार निर्माता इन मॉडलों पर 2.60 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह साल के आखिरी का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर है। यह बेनिफिट नकद छूट और एक्सचेंज बोनस के रूप में उपलब्ध है। ध्यान रखें कि ऑफर 31 दिसंबर तक या स्टॉक खत्म होने तक वैलिड है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी पर 2.60 लाख की बचत
टाटा मोटर्स प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी प्राइम के सभी वैरिएंट पर 1.40 लाख रुपये की नकद छूट के साथ 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं, प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी मैक्स के सभी वैरिएंट पर 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 2.10 लाख रुपये की नकद छूट भी मिल रही है। हालांकि, इसके किसी भी वैरिएंट पर कोई कॉर्पोरेट ऑफर नहीं है।
प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी प्राइम की कीमत
प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी प्राइम की कीमत 14.50 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये के बीच थी, जिसका मतलब है कि अब छूट के बाद यह 12.60 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस बीच प्री-फेसलिफ्ट मैक्स वैरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये और 19.54 लाख रुपये के बीच थी। छूट घटाकर लागू कीमतें 13.89 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये हो जाती हैं।
नई नेक्सन ईवी पर 35,000 रुपये तक की बचत
टाटा मोटर्स फेसलिफ्टेड नेक्सन ईवी पर 35,000 रुपये तक का लाभ भी दे रही है। हालांकि, इसका बेनिफिट केवल मीडियम-रेंज (MR) और लॉन्ग-रेंज (LR) दोनों वैरिएंट के मिड-स्पेक फियरलेस+ और फियरलेस+ S ट्रिम पर ही उठाया जा सकता है। उपरोक्त ट्रिम्स की कीमत 16.69 लाख रुपये से 19.19 लाख रुपये के बीच है।
टाटा नेक्सन ईवी रेंज और स्पेक्स
नेक्सन ईवी प्राइम 30.2kWh के बैटरी पैक के साथ आती है। इसकी ARAI-प्रमाणित रेंज 312 किमी. है। इस बीच नेक्सन ईवी मैक्स में 40.5kWh बैटरी के साथ 143hp की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है और इसकी ARA-प्रमाणित रेंज 437 किमी. है। फेसलिफ़्टेड नेक्सन ईवी MR और LR समान बैटरी के साथ आती हैं, लेकिन रेंज क्रमशः 325 किमी. और 465 किमी. तक बढ़ गई है।
नोट- यह छूट अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती है। यह स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करती है। छूट के सटीक आंकड़ों की जानकारी के लिए आप अपने निकटतम स्थानीय डीलर से संपर्क कर सकते हैं।