September 24, 2024

धार जिले की सिंघाना पुलिस ने अवैध हथियार बेचने जा रहे चार युवकों को किया गिरफ्तार

0

धार
धार पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह को कल रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मनावर सबडिवीजन क्षेत्र के बोरुद झापडी फाटे पर कुछ युवक बाइक पर अवैध हथियार खरीद कर मोटरसाइकिल पर बेचने जा रहे हैं। उन्होंने तुरंत सिंघाना चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयडिया को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। चौकी प्रभारी गुलाब सिंह की टीम ने कल रात बोरूद फाटे पर बाइक सवार  को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार भागने लगे। उन्हें एक किलोमीटर पीछा कर पकड़ा और और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक रिवाल्वर व तीन देसी कट्टे बरामद किए । पकड़ी गई बाइक स्प्लेंडर बिना नंबर की जप्त की गई है।  

शुभम पिता नरेंद्र डाबर निवासी केसरपुरा थाना धरमपुरी, अमन पिता मुन्नालाल भूरिया निवासी सिंघाना, भसल पिता संतोष दर्जी निवासी बोरूद, मयंक पिता किशोर यादव निवासी मंडलेश्वर हाल मुकाम सिंघाना को गिरफ्तार किया है इनके पास से एक पिस्टल ,तीन देसी कट्टे बरामद किए गए हैं पिस्टल और देसी कट्टे की कीमत एक लाख रुपए बताई गई है उक्त आरोपियों से सिंघाना क्षेत्र में विगत दिनों राजकुमार पिता रामलाल गोराना निवासी सिंघाना ईको कार चोरी हुई थी वह भी बरामद की गई है  चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयडिया ने बताया कि इको कार इन्होंने चुरा कर पीथमपुर क्षेत्र में छुपाई थी जिसे बरामद कर लिया गया है वहीं इनके दो अन्य साथी पवन ,कीर्तन फरार है उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *