November 26, 2024

आज से SBI ने कर्ज महंगा किया, Home Loan, ऑटो और पर्सनल लोन की बढ़ेगी EMI, नई ब्याज दरें यहां देखें

0

नई दिल्ली.

SBI ने एमसीएलआर या मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंडिंग बेस्ड लेंडिंग रेट में 0.15 फीसदी (15 बेसिस पॉइंट) की वृद्धि कर दी है. नई दरें आज यानी 15 दिसंबर 2023 से लागू हो गई हैं. एमसीएलआर पर न्यूनतम ब्याज दर होती है जिस पर कोई बैंक आपको लोन देता है. यानी एसबीआई से लोन लेना अब महंगा हो गया है. स्टेट बैंक का बेस रेट पहले 10.10 फीसदी था जिसे बढ़ाकर पर 10.25 फीसदी कर दिया गया है.

वहीं, एमसीएलआर पर आधारित लोन अब 8 से 8.85 फीसदी के बीच मिलेगा. ओवरनाइट एमसीएलआर 8 फीसदी और 1 व 3 महीने के लिए एमसीएलआर 8.20 फीसदी हो गया है. 6 महीने के लिए एमसीएलआर में 10 बेसिस पाइंट की वृद्धि कर इसे 8.55 फीसदी कर दिया गया है. 1 साल के कंज्यमूर लोन के लिए एमसीएलआर पर 8.65 फीसदी हो गया है. 2 और 3 साल के लिए एमसीएलआर को 10 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर क्रमश: 8.75 और 8.85 फीसदी कर दिया गया है.

बीपीएलआर भी बढ़ा
बैंक ने बेंचमार्क लेंडिंग रेट को भी बढ़ा दिया है. यह नई दरें भी आज से ही लागू हो रही हैं. बीपीएलआर 14.85 फीसदी से 25 बीपीएस बढ़कर 15 फीसदी प्रतिवर्ष कर दी गई है. आपको बता दें कि एमसीएलआर के बढ़ने से होम, ऑटो और पर्सनल लोन की ब्याज दरों पर असर होगा. एमसीएलआर से नीचे कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान लोन नहीं दे सकता है. हालांकि, इसमें कुछ अपवाद हो सकते हैं.

एमसीएलआर को लेकर आरबीआई का निर्देश
फिक्स्ड रेट वाले लोन पर एमसीएलआर का कोई असर नहीं होगा. बैंकों को अलग-अलग टेन्योर के लिए एमसीएलआर पब्लिश करना होगा. एमसीएलआर किसी भी लोन के लिए अगली रिसेट पुराना वाला ही रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed