November 16, 2024

संसद की सुरक्षा में सेंध के बाद उत्तराखंड विधानसभा की सुरक्षा समीक्षा की गई

0

देहरादून
उत्तराखंड में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां देहरादून में विधानसभा की सुरक्षा की समीक्षा की। संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई, जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन' के जरिए रंगीन धुआं फैला दिया।

घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया। इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली 'केन' लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के नेतृत्व में टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने और खामियों को दूर करने के लिए विधानसभा परिसर का दौरा किया।

वहीं पुलिस महानिदेशक ने उपस्थित अधिकारियों से एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने को कहा, जिसका उद्देश्य विधानसभा सत्र के दौरान परिसर और उसके आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *