November 22, 2024

दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा की नियुक्ति रद्द करने को लेकर याचिका, शपथ को दी चुनौती

0

जयपुर.

जस्थान में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा की नियुक्ति रद्द को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका कर्ता का तर्क है कि डीप्टी सीएम पद का संविधान में प्रावधान नहीं है। शपथ को चुनौती दी गई है। हाइकोर्ट के वकील ओमप्रकाश सोलंकी ने एक जनहित याचिका  दायर की है। यह जनहित याचिका दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को लेकर दी गई है। बता दें राजस्थान में नई सरकार के गठन के एक सप्ताह भी नहीं पूरे हुए लेकिन उनके दोनों उप मुख्यमंत्रियों को हाईकोर्ट में चुनौती दे दी गई है।

डिप्टी सीएम पद पर दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा की शपथ को शनिवार को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिका में कहा गया है कि डिप्टी सीएम पद का संविधान में प्रावधान नहीं इसलिए यह नियुक्ति को रद्द किया जाए। हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में उन्होंने कहा है कि संविधान में उपमुख्यमंत्री पद का कोई जिक्र नहीं है। जबकि दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसलिए इनकी नियुक्ति को अवैध घोषित किया जाए। दूसरी तरफ हाइकोर्ट के वकील ओमप्रकाश सोलंकी की जनहित याचिका पर हाइकोर्ट की खंडपीठ सुनवाई करेगी, जिसके बाद फैसला होगा की क्या इनकी शपथ अवैध है। गौरतलब है कि संविधान में संवैधानिक तौर पर मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद का ही जिक्र मिलता है जबकि डिप्टीसीएम जैसा कोई संवैधानिक पद नहीं होता है। इस पद का इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियां जातीय समीकरणों को साधने के लिए करती हैं।

पीसीसी चीफ ने भी उठाए थे सवाल
उल्लेखनीय है कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी दोनों डिप्टी सीएम की नियुक्ति पर सवाल उठाए थे। हालांकि, जानकारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में स्पष्ट व्याख्या कर चुका है। हालांकि, बीजेपी विधायक हरलाल सहारण ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *