November 16, 2024

सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर भड़की भाजपा और सरकार

0

नईदिल्ली

संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. पिछले दो दिनों में ही संसद में 100 से ज्यादा सांसद हंगामा करने की वजह से ही निलंबित हो चुके हैं. ऐसे में विपक्षी सांसद मंगलवार को संसद भवन के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में बाहर प्रदर्शन करते हुए एक तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारकर मिमिक्री की, जिस पर उपराष्ट्रपति भड़क गए हैं. उपराष्ट्रपति ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है.

बता दें कि कल्याण बनर्जी जब उपराष्ट्रपति की नकल उतार रहे थे तो उस वक्त राहुल गांधी अपने मोबाइल से उनकी वीडियो बना रहे थे. राहुल गांधी के इस रवैये को लेकर अब भाजपा नेता कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जाट और किसान परिवार से आने वाले माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी का जिस तरह राहुल गांधी के निर्देशन में अपमान किया जा रहा है, वह असहनीय है. भारत इसका बदला जरूर लेगा और जिस तरह से वे आज कैमरों का इस्तेमाल कर रहे हैं, कल वे कैमरों से अपना चेहरा छिपाएंगे.'

'Reel वीडियो ने Real चेहरा उजागर कर दिया'

वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी विपक्षी नेताओं की इस हरकत पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'घमंडिया गठबंधन के सांसदों के इस 'Reel' वीडियो ने उनके ओछापन का 'Real' चेहरा देश के सामने उजागर कर दिया. संसद, संसदीय प्रक्रिया, संसदीय प्रणाली का सरेआम उड़ाया जा रहा यह मजाक देश देख रहा है.'

 

'राहुल Reel बनाने में मशगूल हैं'

धर्मेंद्र प्रधान ने आगे लिखा, 'विपक्ष की हालत 'चोर मचाये शोर' वाली है. आज देश के समक्ष दूध का दूध और पानी का पानी हो रहा है कि क्यों कुछ सदस्य निलंबित हैं. ऐसी घटिया हरकत करते हुए इनको जरा भी शर्म नहीं आयी, बल्कि “मोहब्बत के कथित स्वघोषित ठेकेदार” इस ओछापन की reel बनाने में भी मशगूल हैं. घमंडिया गठबंधन के दलों में यह होड़ मची है क़ि कौन कितना नीचे गिरेगा. जो जितना गिरेगा शायद वह उतना ही घमंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने का हक़दार होगा. लोकतंत्र की दुहाई देकर संसद को बार-बार बंधक बनाने वाले इन लोगों में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रतीकों के लिए थोड़ा भी सम्मान नहीं है. जब सत्ता में होते हैं तो लोकतंत्र को अपना गुलाम समझते हैं और जब सत्ता में नहीं होते हैं तो लोकतंत्र को बदनाम करने में लगे रहते हैं. देश इनके दोहरे चरित्र को भलीभांति समझ गया है. इस फूहड़पन के लिए कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन को इस बार देश की जनता दो डिजिट में समेट देगी.

कल्याण बनर्जी पर सख्त एक्शन की मांग

आपको बता दें कि विपक्षी सांसदों ने संसद भवन के बाहर बैठकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की, जिसमें संसद की कार्यवाही का चित्रण किया गया है जो पिछले कुछ दिनों में कई बार स्थगन के कारण बाधित हुई है. विपक्ष ने 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आधिकारिक बयान की मांग की. कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी घटना की निंदा करते हुए कल्याण बनर्जी को निलंबित करने की मांग की. उन्होंने कहा, 'सदन और अध्यक्ष के अधिकार की परवाह किए बिना सदस्य (सांसद) को निलंबित किया जाना चाहिए.'

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भी उपराष्ट्रपति के मजाक उड़ाए जाने को अशोभनीय और अति दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने पोस्ट किया, 'विपक्ष के सांसदों द्वारा देश के उपराष्ट्रपति जी का जिस तरह उपहास किया गया वह बेहद दुःखद है. मैं इस कृत्य की भर्त्सना करता हूं. संवैधानिक पदों की और लोकतांत्रिक व्यवस्था की गरिमा बनाये रखना यह हम सबकी जिम्मेदारी है.

मेरे बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया गया- जगदीप धनखड़

इस पर राज्यसभा सभापति ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा, "गिरावट की कोई हद नहीं है. मैंने एक वीडियो देखा टीवी पर एक बड़े नेता वीडियो बना रहे थे आपके, जब एक दूसरे सांसद नकल निकाल रहे थे. सदबुद्धि आए उनको. कुछ जगह तो बख्शो." इस घटना से राज्यसभा के चेयरमैन बेहद नाराज हैं. उन्होंने कहा कि मेरी अवहेलना की गई है. मेरे बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया गया. मेरी पोजीशन का मजाक उड़ाया गया. मेरे कृषि बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया गया. जब टीएमसी सांसद मिमिक्री कर रहे थे, उस समय राहुल गांधी, प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, मनोज झा, डी राजा, कार्ति चिदंबरम जैसे कई सीनियर नेता वहां मौजूद थे.

संसद में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर विपक्ष लामबंद

संसद की सुरक्षा चूक के मामले में विपक्षी दल लामबंद हैं और लगातार सरकार पर हमलावर हैं. संसद की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में अब तक 95 सांसदों को सस्पेंड किया गया है. पिछले सप्ताह 14 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया था. उसके बाद सोमवार को 78 सांसद सस्पेंड हुए हैं. मंगलवार को 48 और सांसद निलंबित किए गए हैं. एक सत्र के दौरान सबसे ज्यादा सांसदों को निलंबित किया गया. इसके साथ, विपक्षी दलों के इंडिया ब्लॉक ने राज्यसभा में अपनी लगभग आधी और लोकसभा में एक तिहाई ताकत खो दी.

निलंबित हुए इन सांसदों की मांग है कि बीजेपी के जिस सांसद के पास पर आरोपी संसद में घुसे थे, उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए और वो इसी की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारे खिलाफ ही एक्शन ले रही है. सांसदों का सस्पेंशन वापस लेने के लिए राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा था.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *