कोरोना के नए सब वेरिएंट ने डराया, 2300 हुआ एक्टिव मरीजों की संख्या, देश में अलर्ट जारी
कोरोना संक्रमण की तीन लहरों से दुनियाभर में मची तबाही के बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली ही थी कि अब एक बार फिर कोरोना के नए सब वेरिएंट ने डराना शुरू कर दिया है. इस नए सब वेरिएंट JN.1 के अब तक 40 देशों में केस सामने आ चुके हैं. भारत में फिलहाल कोविड संक्रमण के 2300 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. इसमें नए सब वेरिएंट JN.1 के 21 मामले हैं.
कोरोना के नए सब वेरिएंट JN.1 के बारे में सामने आया है कि इसका सबसे पहला केस अगस्त में लक्जमबर्ग में पाया गया. इसके बाद यह धीरे-धीरे 36 से 40 देशों में फैल गया. WHO ने इसे वैरीअंट ऑफ इंटरेस्ट कहा है. कोविड के चलते बीते दो हफ्ते में देश के अंदर 16 मौते हुई हैं. इन लोगों को पहले से कई गंभीर बीमारी थीं. यानी ये लोग को कोमोरबिडिटीज से पीड़ित थे.