November 24, 2024

रेलवे के नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण , आधा दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों के बदले रूट

0

नई द‍िल्‍ली
उत्तर रेलवे (Northern Railway) के कानपुर-लखनऊ रेल सेक्‍शन (Kanpur-Lucknow rail section) के माणक नगर स्टेशन (Manak Nagar station) पर अतिरिक्त लाइन ब‍िछाने का काम क‍िया जाएगा. इसके ल‍िए रेलवे की ओर से नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है ज‍िसकी वजह से इस सेक्‍शन पर ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक रहेगा. इस ब्‍लॉक की वजह से रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इस कारण खासकर, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, गुजरात, ब‍िहार और असम राज्‍यों के बीच सफर करने वाले यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार कानपुर-लखनऊ रेल सेक्‍शन के माणक नगर स्टेशन पर अतिरिक्त लाइन ब‍िछाने के ल‍िए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है ज‍िसकी वजह से एनडब्‍लूआर (North Western Railway) पर संचालित निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी:-

रद्द ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 19401, अहमदाबाद–लखनऊ रेलसेवा दिनांक 29.08.22 को रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 19402, लखनऊ–अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 30.08.22 को रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित वाली ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 19669, उदयपुर-पाटलिपुत्र रेलसेवा जो दिनांक 31.08.22 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया चंदेरिया, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, मुरादाबाद, आलमनगर एवं लखनऊ होते हुए संचालित की जाएगी.

2. गाड़ी संख्या 19670, पाटलिपुत्र-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 01.09.22 को पाटलिपुत्र से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद, दिल्ली, जयपुर, अजमेर एवं चंदेरिया होते हुए संचालित की जाएगी.

3. गाड़ी संख्या 15270, साबरमती-मुजफ्फरपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.08.22 को साबरमती से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बांदीकुई, रेवाड़ी, दिल्ली, मुरादाबाद, आलमनगर एवं लखनऊ होते हुए संचालित की जाएगी.

4. गाड़ी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 01.09.22 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद, दिल्ली, रेवाड़ी एवं बांदीकुई होते हुए संचालित की जाएगी.

5. गाड़ी संख्या 19409, अहमदाबाद-गोरखपुर रेल सेवा जो दिनांक 27.08.22 एवं 01.09.22 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या कैंट, मनकापुर एवं गोरखपुर होकर संचालित की जाएगी.

6. गाड़ी संख्या 19410, गोरखपुर-अहमदाबाद रेल सेवा जो दिनांक 29.08.22 को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर, मलकापुर, अयोध्या कैंट, प्रतापगढ़, प्रयागराज एवं कानपुर होकर संचालित की जाएगी.

7. गाड़ी संख्या 19615, उदयपुर-कामाख्या रेलसेवा जो दिनांक 29.08.22 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बांदीकुई, रेवाड़ी, दिल्ली, मुरादाबाद, आलमनगर एवं लखनऊ होते हुए संचालित की जाएगी.

8. गाड़ी संख्या 19715 जयपुर-गोमती नगर रेल सेवा जो दिनांक 28 एवं 30.08.22 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बालामऊ, आलमनगर, लखनऊ एवं गोमती नगर होकर संचालित की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed