13 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच
रायपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा व अधिकाधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए 13 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप देने का फैसला किया है। इससे उत्तरप्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश जाने वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगा।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
22867/22866 दुर्ग-निजामुद्दीन द्वि साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस : 2एसी थ्री कोच – दुर्ग से दो से 30 सितंबर और निजामुद्दीन से तीन सितंबर से एक अक्टूबर तक
18201/18202 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस : एक अतिरिक्त स्लीपर कोच- दुर्ग से दो से 30 सितंबर और नौतनवा से चार सितंबर से दो अक्टूबर तक
18203/18204 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस : एक अतिरिक्त स्लीपर कोच – दुर्ग से चार सितंबर से 27 सितंबर और कानपुर से पांच सितंबर से 28 सितंबर तक
18205/18206 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस : एक अतिरिक्त स्लीपर कोच- दुर्ग से एक से 29 सितंबर और नौतनवा से तीन सितंबर से एक अक्टूबर तक
18207/18208 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस: एक अतिरिक्त स्लीपर कोच- दुर्ग से पांच से 26 सितंबर और अजमेर से छह से 27 सितंबर तक
20847/20848 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस : एक अतिरिक्त स्लीपर कोच- दुर्ग से सात से 28 सितंबर और उधमपुर से आठ से 29 सितंबर तक
18213/18214 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस : एक अतिरिक्त स्लीपर कोच : दुर्ग से 4 से 25 सितंबर तक और अजमेर से 5 से 26 सितंबर तक रहेगी।
12853/12854 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस: एक अतिरिक्त स्लीपर कोच- दुर्ग से एक से 30 सितंबर और भोपाल से दो सितंबर से एक अक्टूबर तक
18237/18238 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस : एक अतिरिक्त स्लीपर कोच- कोरबा से एक से 30 सितंबर और अमृतसर से तीन सितंबर से दो अक्टूबर तक
20843/20844 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस : एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी एसी कोच- बिलासपुर से पांच से 27 सितंबर और भगत की कोठी से आठ सितंबर से एक अक्टूबर तक
20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस : एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी एसी कोच : बिलासपुर से एक सितंबर से 29 सितंबर एवं बीकानेर से चार सितंबर से दो अक्टूबर तक।
18239/18240 कोरबा- इतवारी एक्सप्रेस : एक अतिरिक्त स्लीपर कोच- कोरबा से एक से 30 सितंबर एवं इतवारी से दो सितंबर से एक अक्टूबर तक
12856/12855 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस : एक अतिरिक्त स्लीपर कोच : इतवारी से दो सितंबर से एक अक्टूबर और बिलासपुर से दो सितंबर से एक अक्टूबर तक