November 23, 2024

भरतपुर में सर्राफा व्यापारी से फोन कर 10 लाख मांगे, जान से मारने की धमकी दी, केस दर्ज

0

भरतपुर.

भरतपुर जिले में सर्राफा व्यापारी को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित सर्राफा व्यवसाई ने कोतवाली पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले को लेकर बुधवार को सर्राफा व्यापारीयों ने एसपी कार्यालय पहुंच ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

सुरक्षा की दृष्टि से सर्राफा व्यापारी के साथ एक हथियार बंद पुलिसकर्मी तैनात कर दिया है। पीड़ित राजकुमार तिलकधारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 11:30 बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति ने अरुण फौजी का नाम लेकर फोन किया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी।  उसने कहा कि 2 घंटे में यह रुपए पहुंचा दो नहीं तो कल का सूरज नहीं देख पाओगे। इसके बाद व्यापारी ने कोतवाली थाना पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रंगदारी और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया। पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इधर, बुधवार को सभी सर्राफा व्यापारी एकत्रित होकर के एसपी कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। एसपी ने सर्राफा व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से सर्राफा व्यापारी के पास एक बंदूक धारी पुलिसकर्मी तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *