September 25, 2024

अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले हुआ ट्रायल, एयरक्राफ्ट रनवे पर उतरा

0

नई दिल्ली
अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है। 17 जनवरी से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। उससे पहले प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए समय अवधि तय की गई है। इस बीच श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले ट्रायल रन हुआ। एयरक्राफ्ट की रनवे पर सफल लैंडिंग कराई गई।

30 दिसंबर को होगा एयरपोर्ट का उद्घाटन
अयोध्या में जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी। श्रीराम इंटरनेशनल हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 दिसंबर को होगा। इस दिन दिल्ली से पहली उड़ान इस एयरपोर्ट पर उतरेगी। व्यवस्थाओं को जांचने के लिए शुक्रवार (22 दिसंबर) को ट्रायल किया गया। हवाई पट्टी पर एयरक्राफ्ट की लैंडिंग कराई गई।

1.20 मिनट में दिल्ली से अयोध्या पहुंच जाएंगे
पहले चरण में इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करने वाली है। बता दें इंडिगो अयोध्या एयरपोर्ट से संचालित होने वाली पहली एयरलाइन होगी। फ्लाइट के जरिए 1.20 मिनट में दिल्ली से अयोध्या की दूरी तय होगी।

विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी
अयोध्या में आवागमन सुलभ की कवायद चल रही है। यहां विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन की सौगात मिलेगी। स्टेशन के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed