दौसा : सर्व समाज ने प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन, जिले में गुंडागर्दी की रोकथाम के लिए लगाई गुहार
दौसा.
दौसा में पिछले दिनों आपराधिक घटनाओं में हुई अचानक अप्रत्याशित वृद्धि और निष्क्रिय पुलिस व्यवस्था पर ध्यान आकर्षित करवाने को लेकर गुरुवार को दौसा के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई। भाजपा शहर अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में आज सर्व समाज के लोगों ने कहा कि दौसा विधानसभा में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
आमजन में भय व्याप्त है। जनसाधारण अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। राजेश शर्मा ने बताया कि दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत से मुलाकात कर दौसा शहर में आए दिन हो रहे महिलाओं के साथ दुराचार, चोरी, लूटपाट छात्राओं से छेड़खानी दुकानों व घरों में हो रही चोरियां, पत्थरबाजी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जिला प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है।
अपराध का लगातार बढ़ा रहे हैं ग्राफ————-
0- पुलिस की मौजूदगी में गाड़ी पर बैठककर अर्धनग्न प्रदर्शन।
0- फलसे वाले बालाजी मंदिर में दानपात्र एवं मुकुट चोरी।
0- दौसा शहर में स्वर्णकार की दुकान के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास।
0- दौसा के शादी समारोह में 6 साल की छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्ष।
0- पढ़ने जा रही कॉलेज छात्राओं पर जानलेवा हमला और चोरी का प्रयास।
0- संस्कृत विद्यालय दौसा में अज्ञात लोगों के द्वारा विद्युत आपूर्ति की लाइन को काटकर चोरी।
0- तिवाड़ी श्मशान में वातानुकूलित यंत्र के तार काटकर तार की चोरी।
0- दौसा शहर में मंडी रोड पर चूनी की दुकान में चोरी।
0- छतरी वाली ढाणी में नवनिर्मित मकान पर तोड़फोड़।
0- महिला पार्षद की चेन तोड़ने की कोशिश।
0- पूरे शहर में बिना नम्बर की बाइक जिनका कि साइलेंसर निकाल कर आवारगर्दी एवं शोर करते हुए अज्ञात बाईकर घूमते हैं।
इस मौके पर शहर के वरिष्ठ लोगों सहित भाजपा शहर उपाध्यक्ष सतीश माठा, सतीश गुरु, अनिल ओसवाल पूर्वशहर अध्यक्ष भाजपा, चंद्र प्रकाश घनश्याम रावत मीडिया संयोजक भाजपा नरेन्द्र जोशी, संतोष कंवर व अन्य लोग मौजूद रहे।