ICICI बैंक में एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
नई दिल्ली
आईसीआईसीआई बैंक ने 2 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की दी है. बैंक के ग्राहकों को अब 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि कि एफडी पर अब 3.50 फीसदी से 5.90 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. बढ़ी हुई ब्याज दरें आज यानी 26 अगस्त, 2022 से लागू हो गई हैं.
7 दिन से 29 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसी तरह 30 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.60 फीसदी, 46 से 60 दिन में पूरी होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4 फीसदी और 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75 फीसदी ब्याज अब बैंक देगा. इसी तरह अब बैंक 91 से 184 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी वार्षिक ब्याज देगा.
इन एफडी पर भी मिलेगा ज्यादा ब्याज
इसके अलावा 185 से 270 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.40 फीसदी ब्याज देगी. इसी तरह 271 दिन से एक वर्ष से कम समय में पूरी होने वाली एफडी पर 5.60 फीसदी, एक साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.05 फीसदी और 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.90 फीसदी ब्याज अब ग्राहकों को मिलेगा.
19 अगस्त को भी बढ़ाया था ब्याज
गौरतलब है कि 19 अगस्त को ही आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी ब्याज दरों में वृद्धि की थी. ICICI Bank ने तब 2 करोड़ रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज बढाया था. बैंक वेबसाइट के मुताबिक घरेलू, एनआरओ और NRI जमा के लिए बैंक ने एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल में पूरी होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक अब आम ग्राहक को 6.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.60 फीसदी ब्याज दे रहा है.
19 अगस्त के बाद बैंक 18 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर आम ग्राहक को 6.05 प्रतिशत व सीनियर सिटिजन 6.05 फीसदी ब्याज दे रहा है. 2 वर्ष 1 दिन से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर आम ग्राहक को 6.05 प्रतिशत व सीनियर सिटिजन 6.05 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 3 वर्ष 1 दिन से 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर आम ग्राहक को 6.05 प्रतिशत व सीनियर सिटिजन 6.05 फीसदी ब्याज बैंक दे रहा है. 5 वर्ष 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर आम ग्राहक को 5.90 प्रतिशत व सीनियर सिटिजन 5.90 फीसदी ब्याज मिल रहा है.