September 23, 2024

बेरोजगार युवक के सवाल पर भड़की सांसद विडियो शोशल मीडिया पर वायरल

0

सिंगरौली
एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेला लगाकर उनको रोजगार मुहैया कराने की पूरे मध्यप्रदेश में अपील करते हैं वहीं दूसरी ओर आज सिंगरौली जिले के एनसीएल अम्लोरी स्थित कल्याण मंडप में रोजगार दिवस के अवसर पर सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर आयुष दुबे नामक युवक ने अपने बेरोजगारी को लेकर सांसद महोदय से रोजगार पाने के बारे में प्रश्न कर रहा था तभी सांसद महोदया युवक के प्रश्न को किस तरीके से काटकर अपनी कार में सवार होकर वहां से रफूचक्कर होती हैं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है और सांसद की इस व्यवहार से नवयुवक बेरोजगार युवकों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है

पूरा मामला एनसीएल अमलोरी के कल्याण मंडप मे आयोजित कार्यक्रम रोजगार दिवस का बताया जा रहा है कि आयुष दुबे पढ़ लिख कर बेरोजगार घूम रहा था जबकि सिंगरौली जिले में कई औद्योगिक कंपनियों के प्लांट लगे होने के बावजूद भी यहां बेरोजगारी चरम सीमा पर है वही हाल ही में आयुष दुबे नगर निगम के प्राइवेट कांट्रेक्टर में नगर निगम में कार्य कर रहे थे और आज रोजगार दिवस के शुभ अवसर पर जब उन्हें पता चला कि सीधी सिंगरौली सांसद रीती पाठक आयी हुई हैं तो उन्होंने वहां पर पहुंचकर सीधी सिंगरौली सांसद से प्रश्न किया कि कंपनी में 70000 से लेकर ₹200000 तक की रिश्वत की मांग करते हैं रिश्वत नहीं देने पर नौकरी नहीं देते हैं इसी पर सांसद भड़क गई और युवक को दरकिनार करके वहां से वापस चली गई जिसका वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग सांसद की इस हरकत को देखकर सांसद के पूरे जिले में किरकिरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *