September 23, 2024

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने चौम्हो एवं तरसोखर में बाढ़ प्रभावितों से किया संवाद

0

भिण्ड
केन्द्रीय नागरिक उडडयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चौम्हो एवं तरसोखर में बाढ़ प्रभावितों से कहा है कि चंबल बाढ़ पीड़ितों के उत्थान व उनकी हर संभव मदद के लिये देश एवं प्रदेश सरकार आपके साथ इस मुश्किल की घड़ी में खड़ी है।उन्होंने ने कहाँ चंबल बाढ़ पीड़ितों के उत्थान व उनकी  मदद के लिये प्रशासन 4 भागों में काम करें । जिसके तहत पहले फेस में बाढ़ खत्म होते ही तत्काल सभी पीड़ितों के घर-मकान का जो नुक़सान हुआ हैं उनका सर्वे करके उन्हें राजस्व परिपत्र अधिनियम के तहत तत्काल राशि उपलब्ध करायें ताकि वे पुनः अपने मकान को रहने योग्य बना सकें।

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया शनिवार को देर रात चौम्हो एवं तरसोखर में बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को संबोधित कर कर रहे थे।इस दौरान प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, जल संसाधन, मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट,नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया,भिण्ड विधायक श्री संजीव सिंह,श्री देवेन्द्र सिंह भदौरिया,भाजपा अध्यक्ष श्री नाथु सिंह गुर्जर श्री रमेश दुबे सहित अन्य जनप्रतिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

आमजन  को संबोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि दूसरे भाग में बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों  को हुई पशुपक्षी हानि, खेत कृषि की हानि सहित अन्य हुये नुकसान का उदारतापूर्वक सर्वे करके मुआवजा राशि का वितरण आर.बी.सी. 6 (4) के तहत किया जाये। तीसरे भाग में गांवों की सड़क, हेण्डपंप, बिजली की अधोसंरचनाओं के हुए नुकसान का सर्वे करके प्रस्ताव शासन को भेजें ताकि पर्याप्त राशि उपलब्ध कराके अधोसंरचना के कार्यों को कराया जा सके। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हर गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तत्काल की जाये। पेयजल स्त्रोतों के पानी का शुद्धीकरण, ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन की गोली घर घर उपलब्ध करायें। प्रभावित गांव गांव, स्वास्थ्य उपचार कैंप लगायें। इसी तरह पशुओं के उपचार के लिये भी कैंप आयोजित कर पशुओं का उपचार एवं टीकाकरण की व्यवस्था की जाये। श्री सिंधिया ने चौथे फेस में बाढ़ प्रभावित सभी गांवों के लोगों से चर्चा करके सदैव के लिए इस समस्या से मुक्ति दिलाने उनकी सहमति से उनका सुरक्षित स्थानो पर पुर्नवास करायें ।

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये प्रधानमंत्री जी को अवगत करा रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जायेगी ।उन्हें बेहतर से बेहतर स्थान पर पुर्नवास दिलाकर बाढ़ से निजात दिलायेंगे।इस दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने भी बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *