November 12, 2024

मोहन मंत्रिमंडल में शिवराज सरकार के 10 चेहरे नहीं

0

भोपाल
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, जिनमें दस वे चेहरे नहीं हैं, जो कभी शिवराज सरकार में हुआ करते थे। राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव और उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के साथ जगदीश देवड़ा पहले ही शपथ ले चुके थे। सोमवार को 28 नए मंत्रियों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के समय कई वे चेहरे नजर नहीं आए जो कई बार से मंत्री पद की शपथ लेते रहे हैं।

मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार पर गौर करें तो 10 ऐसे विधायक हैं, जिन्हें मंत्री बनने का मौका नहीं मिला है। इनमें अधिकांश वे लोग हैं, जिनका पार्टी को बहुमत मिलने पर मंत्री बनना तय माना जाता था। नवगठित मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, मीना सिंह, बिसाहू लाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह, बृजेंद्र सिंह यादव, उषा ठाकुर, ओमप्रकाश सकलेचा, हरदीप सिंह डंग और प्रभु राम चौधरी को मंत्री नहीं बनाया गया है। ये सभी लोग शिवराज मंत्रिमंडल का अहम हिस्सा हुआ करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *