पाकिस्तान में बाढ़ से सब तबाह हो रहा और इमरान खान को पॉलिटिक्स की पड़ी: बिलावल भुट्टो
इस्लामाबाद
भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने पाकिस्तान में जबरदस्त तबाही मचाई है। इस बीच देश के विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण हुई तबाही के बावजूद इमरान राजनीतिक लाभ हासिल करने में लगे हुए हैं। बिलावल ने कहा, 'इमरान खान पॉलिटिकल प्वाइंट-स्कोरिंग में बिजी हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि राजनीति करने का भी समय आएगा लेकिन फिलहाल बाढ़ पीड़ितों तक मदद पहुंचाने की जरूरत है।'
बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा, 'हमारे विरोधी चाहे वो सत्ता पक्ष में हों या फिर विपक्ष में, हमेशा ही राहत और बचाव कार्यों से दूर रहते हैं। पाकिस्तान में बाढ़ ने जमकर कहर बरपाया है। तबाही देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंच गई है। बाढ़ के चलते लोगों के घर, फसलें सब तबाह हो गई हैं। पंजाब, खैबर-पख्तूनख्वा, गिलगित और सिंध प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सिंध प्रांत अब तक की सबसे भीषण तबाही से गुजरा है।'
बाढ़ की चपेट में आकर 982 लोगों की मौत
पाकिस्तान सरकार ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य के लिए सेना को बुलाने का फैसला किया है। एक दशक से भी ज्यादा समय बाद बाढ़ की ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है जिससे तीन करोड़ तीस लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार, पाकिस्तान में बाढ़ के कारण अब तक 982 लोगों की मौत हो चुकी है और पिछले 24 घंटे में 45 लोगों की जान चली गई। एनडीएमए ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,456 और लोग घायल हुए।