November 23, 2024

पर्यटकों को नकली मोबाइल और डमी फोन बेचकर धोखाधड़ी करने वाला ठग गिरफ्तार

0

नई दिल्ली.
पर्यटकों को नकली और डमी फोन बेचकर धोखाधड़ी करने वाले एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सैय्यद अमान अली है। पुलिस ने इसके पास से 11 ब्रांडेड मोबाइल फोन की कॉपी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। उत्तरी जिला डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि 22 दिसंबर को मोहम्मद इनाम ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त राकेश के साथ लाल किला घूमने गया था। लाल किला देखने के बाद वह स्मार्ट मोबाइल लेने के लिए ओल्ड लाजपत राय मार्किट गया।

दुकानदार ने उसे एक एप्पल आईफोन दिखाया। उसने 20 हजार रुपये देकर मोबाइल खरीद लिया। मौका देख दुकानदार ने असली मोबाइल की जगह डमी मोबाइल वन प्लस दे दिया। डमी मोबाइल का पता चलने पर पीडि़त ने अपना मोबाइल मांगा तो दुकानदार ने उसे धक्का देकर निकाल दिया। एसीपी विजय सिंह और सब इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह (प्रभारी चौकी लाल किला) की देखरेख में पुलिस टीम पीडि़त के साथ उस दुकान पर पहुंची जहां से आरोपी दुकानदार सैय्यद अमान अली मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया की वह आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल फोन आदि बेचने के लिए एक काउंटर लगाता है। मोबाइल खरीदने वाले को वह असली फोन दिखा उसे नकली मोबाइल पकड़ा देता था। पुलिस अब इस रैकेट में शामिल अन्य सहयोगियों की भूमिका का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *