लहार थाना प्रभारी शिवसिंह यादव ने छात्राओं से किया संवाद
छात्राओ को यातायात के नियमों की दी जानकारी
लहार
थाना प्रभारी शिवसिंह यादव ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यातायात जागरुकता अभियान के तहत छात्राओं से संवाद किया ,थाना प्रभारी शिवसिंह यादव ने छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में बताते है हुए कहा कि सावधानी हटी -दुर्घटना घटी इसलिये हमे बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल नही चलाना चाहिए तथा चार पहिया वाहन में शीट बैल्ट का उपयोग करना चाहिए, नशे की हालत में गाड़ी नही चलाना चाहिए, धीमी गति से वाहन चलाना चाहिए, उन्होंने यातायात के संकेतक चिन्हो के बारे मे भी छात्राओ को अवगत कराया, छात्राओं ने भी थाना प्रभारी शिवसिंह यादव से सवाल पूछे जिनका उन्होंने जवाव देकर छात्राओ की जिज्ञासा का समाधान किया ,शिवसिंह यादव ने कहा कि जीवन अमूल्य है इसलिए हमे यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि हमे अपने परिजनो को भी इन नियमों का पालन करने की सलाह देना चाहिए,शिवसिंह यादव ने कहा कि किसी भी परेशानी में आप पुलिस की मदद ले सकती हैं उन्होंने अपना नंबर छात्राओ को देते हुए कहा कि स्कूल कोचिंग बाजार आने जाने में आपको कोई परेशान करता है तो आप निसंकोच होकर पुलिस की मदद ले सकती हैं उनहोने स्कूल के प्राचार्य तथा शिक्षको से भी चर्चा की इस दौरान विघालय के प्राचार्य कोमलसिंह परिहार सहित विघालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।