November 12, 2024

फायनेंस ने बजट और लेखानुदान के लिए विभागों से बुलाए प्रस्ताव

0

भोपाल

वित्त विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के आम बजट और  एक अप्रैल से जुलाई 2024 तक के लेखानुदान लाने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी है। वित्त विभाग ने सभी सरकारी विभागों से इनके लिए प्रस्ताव आईएफएमआईएस के माध्यम से मांगा है।

संचालक बजट बक्की कार्तिकेयन ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और सभी बजट नियंत्रण अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है। बजट अनुमान 2024-25 के लिए आईएफएमएस में आंकड़ों की वित्त विभाग 5 जनवरी तक प्रविष्टि करेगा। प्रशासकीय विभाग छह जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक इसमें कार्यवाही करेंगे।  उपसचिव वित्त 13 जनवरी से 27 जनवरी 2024 के बीच विभागों के अधिकारियों से इस पर चर्चा करेंगे। अपर मुख्य सचिव, सचिव वित्त स्तर पर विभागों के साथ 28 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बजट को लेकर चर्चा की जाएगी।

वित्त विभग ने  वर्ष 23-24 के पुनरीक्षित अनुमान और वित्तीय वर्ष 24-25 के बजट अनुमान तथा लेखानुदान के लिए आंकड़े आईएफएमएस के बजट मॉडयूल में प्राप्ति एवं व्यय दोनो के लिए पुनरीक्षित अनुमान एवं बजट आंकड़े बीसीओ स्तर पर उपलब्ध कराए गए है। वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए लेखानुदान प्रथम चार माह के लिए केवल आवश्यक व्ययों हेतु लाया जाएगा। आईएफएमआईएस के बजट माडयूल में आंकड़ों में अनुमानित आंकड़ों की गणना की गई है।

जो पुनरीक्षित अनुमान लाया जाएगा उसमें राजस्व प्राप्तियों की मासिक समीक्षा बैठक में निर्धारित संशोधित राजस्व लक्ष्य के अनुसार पुनरीक्षित अनुमान प्राप्ति के मुख्य शीर्षो में रखे गए है। वित्तीय वर्ष 23-24 के प्राप्ति शीर्षो के पुनरीक्षित बजट अनुमान में संभावित वृद्धि के आधार पर वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्राप्ति बजट अनुमान रखा गया है।

मजदूरी मद में वित्तीय वर्ष 23-24 के बजट अनुमान से पांच प्रतिशत वृद्धि की गई है। पेट्रोल, कार्यालय व्यय में पांच प्रतिशत इजाफा किया गया है।  सुरक्षा, व्यावसायिक सेवा ों के तिलए अदायगी, सफाई और परिवहन पर दस प्रतिशत बजट रखा जाएगा। प्रशासकीय विभाग, बजट नियंत्रण अधिकारियों और वित्तीय सलाहकारों को कहा गया है कि को कहा गया है कि  वेस्थापना व्यय के सटीक आंकलन के लिए उत्तरदायी होंगे।

बजट अनुमान के लिए वेतन मद में 3% वृद्धि
वित्तीय वर्ष 24-25 के बजट अनुमान के लिए  वेतन मद मे तीन प्रतिशत वृद्धि की गई है। महंगाई भत्ते में बजट अनुुमान वर्ष 24-25 के  वेतन मद में प्रस्तावित राशि का 56 प्रतिशत रखा गया है। वेतन मद में संबंधित भत्तों में वित्तीय वर्ष 23-24 के बजट अनुमान के समतुल्य बजट अनुमान रखा गया है। संविदा कर्मचारियसों के पारिश्रमिक के लिए वर्ष 23-24 के पुनरीक्षित अनुमान से आठ प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *