नए साल 2024 के लिये अपने प्लान बताये कलाकारों ने
मुंबई
साल के इस वक्त हर कोई 2023 को अलविदा कहने और 2024 का स्वागत करने की तैयारी में है। एण्डटीवी के कलाकार भी बड़े ही रोमांच से अपने प्रियजनों के साथ नया साल मनाने की तैयारी कर रहे हैं। कलाकारों ने नए साल के स्वागत के लिए अपने-अपने प्लान्स बताये, जिनमें ‘अटल’ के आशुतोष कुलकर्णी (कृष्ण बिहारी वाजपेयी) और नेहा जोशी (कृष्णा देवी वाजपेयी), ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह) और गीतांजलि मिश्रा (राजेष) और ‘भाबीजी घर पर हैं’ की शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) सम्मिलित हैं।
अटल में कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे आशुतोष कुलकर्णी ने बताया, नया साल मुझे बड़े जोश से भर देता है! उत्सव की भावना अपने प्रियजनों और परिवार के साथ रहने पर ही खुल कर प्रकट होती है। इस साल मैं और मेरी पत्नी पुणे जा रहे हैं, जहाँ मेरे प्यारे पैरेंट्स रहते हैं। हमारे प्लान खुश कर देने वाले हैं। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में राजेश सिंह का किरदार निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने कहा, हमने लोनावला की सैर करने और हरे-भरे रास्तों का लुत्फ उठाने की योजना बनाई है। हम वहां की छुपी हुई खूबियों और मशहूर नजारों का आनंद लेंगे। ठंडी शामों में अलाव के पास आराम से बैठने, अपनी कहानियां सुनाने, हंसने और बेहतरीन पलों में खो जाने की इच्छा जाग उठती है। ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाबी बनीं शुभांगी अत्रे ने कहा, मालशेज घाट में मेरा फार्महाउस शांत भूदृष्यों और ताजा हवा से घिरा है और मैं प्रकृति की शांति में खो जाने की इच्छा रखती हूँ।
मैं हरियाली की सैर करूंगी। शायद नदी किनारे पिकनिक पर चली जाऊं और प्रकृति से मिलने वाली खुशियों को लूट लूँ। ऐसे वक्त में मैं बीते साल को याद करती हूँ, सीखे हुए सबक मुझे अच्छे लगते हैं और नई शुरूआत का इरादा बनाती हूँ। ‘अटल’ में कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने बताया, मैं क्लबों और बार्स की हलचल से प्रभावित नहीं होती हूँ, खासकर यह देखने के बाद भी कि ऐसे अवसरों पर वह माहौल ज्यादातर उन्हीं जगहों में मिलता है। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के दरोगा हप्पू सिंह, यानि योगेश त्रिपाठी ने कहा, अच्छी बात यह है कि हमारी टीम को नये साल के लिये दो दिनों का ब्रेक मिल गया है। और मैं अपने परिवार के साथ एक नजदीकी हिल स्टेशन जाने की तैयारी में हूँ। ‘भाबीजी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे रोहिताश्व गौड़ ने कहा, मुझे दोस्तों और परिवार के साथ आराम से भरा वक्त बिताने का उत्सुकता से इंतजार है।