November 23, 2024

राजस्थान : नए मुख्य सचिव के नाम पर अब भी सस्पेंस बरकरार, सीनियर अफसर को सौंपा जा सकता है चार्ज

0

जयपुर.

राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी का नया चेहरा कौन होगा इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है। कहा जा रहा है कि ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में नए मुख्य सचिव के पद पर किसी सीनियर को चार्ज सौंपा जा सकता है। फिलहाल उषा शर्मा के बाद सबसे सीनियर अफसर सुबोध अग्रवाल हैं लेकिन इनका नाम जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर चर्चाओं में है।

ऐसे में देखना होगा कि क्या सरकार इन्हें चार्ज देगी? वहीं राजेश्वर सिंह दूसरे सीनियर मोस्ट आईएएस हैं जिन्हें चार्ज सौंपा जा सकता है, हालांकि इनका नाम मुख्य सचिव के दावेदारों में भी चल रहा है। नए मुख्य सचिव के रूप में जिन लोगों का नाम चर्चा में हैं, उनमें से ज्यादातर इस वक्त दिल्ली में हैं। प्रमुख दावेदारों में राजस्थान कैडर के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के आईएएस संजय मल्होत्रा, शुभ्रा सिंह, वी. श्रीनिवासन, रोहित कुमार सिंह और रजत कुमार मिश्रा के नाम शामिल हैं। इनके अलावा राजेश्वर सिंह और सुधांशु पंत का नाम भी मुख्य सचिव पद के लिए सामने आ रहा है। नई सरकार बनते ही अफसरों की अदला-बदली किए जाने का रिवाज है लेकिन इस बार नई सरकार बनने के बाद से अब तक अफसरों के तबादले नहीं किए गए हैं। साथ ही पिछली सरकार में सीएमओ और सीएमआर में तैनात कई अफसरों को एपीओ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *