CGPCS: सरकार बदलते ही छात्रों में जगी उम्मीद की किरण, भूपेश राज में हुई भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग
रायपुर.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में विभिन्न विभाग में कई पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इनमें से कई भर्त्ती परीक्षाओं में अनियमितता भी हुई। राज्य में सरकार में बदलाव के बाद भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितता को जांच को लेकर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंपा है। अभ्यर्थियों ने कांग्रेस सरकार में हुई भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग की है।
ज्ञात हो कि कांग्रेस सरकार में कई विभागों में भर्ती निकाली गई थी। पीएससी जैसे परीक्षाओं में भी गड़बड़ी हुई थी, जिससे छात्र-छात्राएं अपनी भविष्य को लेकर चिंतित हो गए थे। उन्होंने जांच की मांग को लेकर कई बार आवाज भी उठाएं। राज्य सरकार में बदलाव के बाद छात्रों में उम्मीद की किरण जग गई है। बता दें कि 150 से अधिक चयनित अभ्यर्थी ज्वाइनिंग के इंतजार में घर बैठे हैं। वहीं छात्रों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम साय से सीबीआई जांच की भी मांग की है।