September 23, 2024

कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे

0

 उज्जैन
मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। गुरुवार देर शाम कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे। जहां पंडित नवनीत शर्मा के आचार्यत्व में केंद्रीय मंत्री शुक्ला ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता विशाल राजोरिया, पंडित हेमंत व्यास, मनीष शर्मा, भूपेंद्र कछवाय व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

नंदी हॉल में लगाया बाबा महाकाल का ध्यान
कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला बाबा महाकाल के बड़े भक्त हैं, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद जल का आचमन किया और भांग के शृंगार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने नंदी हॉल में पहुंचकर ध्यान लगाया और ओम नमः शिवाय का जाप भी किया।

चौहान ने की प्रदेश की खुशहाली की कामना
कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने भी उज्जैन प्रवास के दौरान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान गुरुवार को सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर आए थे, जहां चांदी द्वार से कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने मंदिर के पुजारी पुरोहित नवनीत शर्मा के आचार्यत्व मे बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया। इसके बाद श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा कैबिनेट मंत्री श्री चौहान का स्वागत संबंधी किया गया।

बाबा महाकाल के आशीर्वाद से हो रही प्रदेश की खुशहाली
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश मे खुशहाली रहे और प्रदेश लगातार उत्तरोत्तर उन्नति करता रहे ऐसी कामना मेने बाबा महाकाल से की है। आपने यह भी बताया कि प्रदेश हो या देश बाबा महाकाल के आशीर्वाद से ही सब कुछ हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *