September 23, 2024

सिरोही में मॉकड्रिल कर जांची गई भूकंप से निपटने की तैयारियां, विशेषज्ञों द्वारा दी गई उपयोगी जानकारियां

0

सिरोही.

मॉकड्रिल अभ्यास में मेडिकल काॅलेज के निर्माणाधीन भवन में भूकंप की सूचना नियंत्रण कक्ष से सवेरे 11.20 बजे संबंधित विभागों को दी गई। सूचना मिलते ही संबंधित विभाग यानि जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, एनएचएआई, बीएसएनएल, पंचायतीराज, जलदाय एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इसके बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा ( रेस्क्यू ऑपरेशन) त्वरित गति से बचाव अभियान चलाकर डेमो किया गया। यह डेमो करीब डेढ घंटे तक चला। भूकंप के दौरान सभी आवश्यक सावधानियों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. भास्कर विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी, उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, माॅक अभ्यास के नोडल अधिकारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एमसी. मीना, एनडीआरएफ टीम के विक्रम व विक्रांतसिंह समेत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *