सिरोही : कार से शराब तस्करी के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, आबूरोड सदर पुलिस ने की कार्रवाई
सिरोही.
सिरोही जिले की आबूरोड सदर पुलिस टीम द्वारा पौने दो महीने पहले क्रेटा कार में शराब तस्करी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, आबूरोड सदर थानाधिकारी हरचंदराम देवासी की अगुवाई में कांस्टेबल दिनेश कुमार, जयराम, पूरण सिंह की टीम द्वारा गडरा, पुलिस थाना अमीरगढ, जिला बनासकांठा (गुजरात) निवासी महावीर सिंह पुत्र गणपत सिंह देवडा को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि गत सात नवंबर 2023 को चनार सीमा पर हेड कांस्टेबल ईश्वर सिंह द्वारा नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान बिना पास परमीट के गुजर रही क्रेटा कार तथा इसे एस्कोर्ट कर रही गुजरात पासिंग ईनोवा में बीयर की 15 पेटियां व अंग्रेजी शराब की कुल 39 पेटियां अर्थात 54 पेटियां पाई गई। इस पर मौके से आरोपी नारायण सिंह को गिरफ्तार किया गया। उस दौरान महावीर सिंह, देवी सिंह एवं नरेश विश्नोई भाग गए। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।