September 23, 2024

22 को रामलला मंदिर में विराजेंगे भगवान राम, कोटा में होगा 11 लाख दीप प्रज्वलित

0

रायपुर

22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में भगवान राम विराजमान होंगे और इस पूरा भारत जगमगाएगा। छत्तीसगढ़ में भी इसकी तैयारी की जा रही है। एक्स आर्मी फाउडेशन एवं स्व. श्री पुरुषोतम अग्रवाल फाउंडेशन के सहयोग से 22 जनवरी की शाम को 5 बजे विवेकानंद विद्यापीठ के सामने गुढियारी रोड कोटा में 11 लाख दीप प्रज्वलित करने के साथ ही लेजर शो का आयोजन किया गया है। जहां विश्व विख्यात संत शिरोमणि पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर) 23 से 27 जनवरी दोपहर को 3 बजे से संध्या 7 बजे तक रोजाना हनुमंत पर श्रद्धालुओं को कथा सुनाएंगे, इस दौरान किसी भी दिन दिव्य दरबार लग सकता है।

उक्त जानकारी श्री बागेश्वर धाम कथा आयोजन समिति के बसंत अग्रवाल व श्री दिनेश मिश्रा ने संयुक्त रुप से बताया कि राजधानी रायपुर में श्री बागेश्वर धाम सरकार दूसरी बार आ रहे है जिसकी तैयारियों में एक्स आर्मी फाउडेशन एवं स्व. श्री पुरुषोतम अग्रवाल फाउंडेशन के लोग जुट गए है। 22 जनवरी को जहां भगवान श्रीराम अयोध्या के रामलला मंदिर में विराजन होंगे। इसकी तैयारी में समिति के सदस्य अभी से जुट गए है क्योंकि भगवान श्रीराम के स्वागत में पहली बार 11 लाख दीपों का प्रज्वलन किया जाएगा साथ ही लेजर शो व आतिशबाजी का भव्य आयोजन होना है। विवेकानंद विद्यापीठ के सामने गुढियारी रोड कोटा में जहां विश्व विख्यात संत शिरोमणि पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर) 23 से 27 जनवरी तक हनुमंत पर कथा सुनाएंगे।

उन्होंने बताया कि श्री बागेश्वर धाम सरकार की कथा में आम नागरिकों को पिछली बार कुछ असुविधाओं का करना पड़ा था इसलिए समिति ने विवेकानंद विद्यापीठ के सामने गुढियारी रोड कोटा में स्थित जगह को चुना है जहां काफी बड़ी संख्या में लोग पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का श्रवण कर सकेंगे। गाडिय़ों की पार्किंग के लिए साइंस कॉलेज मैदान और एनआईटी के पीछे खाली जगहों को चिन्हांकित किया गया है। 23 से 27 जनवरी में से किसी भी दिन वे दिव्य दरबार लगा सकते हैं जिसमें वे आम नागरिकों की समस्याओं का पर्ची के माध्यम से समाधान करेंगे। लेकिन इसकी तारीख अभी घोषित नहीं की जा रही है क्योंकि इस दिव्य दरबार में देश व विदेश से नागरिक शामिल होते हैं। कथा व दिव्य दरबार का प्रसारण संस्कार टीवी चैनल के माध्यम से लाइव किया जाएगा। इसके साथ ही एक्स आर्मी फाउडेशन के द्वारा हाल ही में शहीद हुए 22 जवानों के परिजनोंं का सम्मान किया जाएगा साथ ही स्व. श्री पुरुषोतम अग्रवाल फाउंडेशन के द्वारा कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाएगा, इसके लिए पंजीयन अभी से शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *