November 26, 2024

19 अक्टूबर को कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा,17 अक्टूबर को चुनाव

0

नई दिल्ली
आखिरकार कांग्रेस के नये अध्यक्ष के चुनाव की तारीख तय हो गई है। रविवार को इस मुद्दे पर कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई, जिसमें तमाम वरिष्ठ नेताओं के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह भी शामिल हुए। बैठक में नये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तय हो गई है। 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 24 सितंबर से नामांकन शुरू होगा और 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी। गिनती के बाद 19 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे। फिर सीडब्ल्यूसी की मंजूरी के बाद इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में हरीश रावत, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, कुमारी शैलजा, मधुसूदन मिस्त्री, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, अजय माकन, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई नेता मौजूद रहे। खास बात ये रही कि पार्टी से नाराज चल रहे आनंद शर्मा ने भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आनंद शर्मा ने एक दिन पहले की कांग्रेस छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी। वैसे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांधी परिवार के इतर किसी नेता के अध्यक्ष बनने की गुंजाइश कम ही है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में कई नेताओं ने राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *