November 26, 2024

अब रॉकेट बना Anil Ambani की कंपनी का शेयर!

0

मुंबई

शेयर बाजार में अनिल अंबानी (Anil Ambani) की एक कंपनी के स्‍टॉक ने निवेशकों को इस साल अच्‍छा रिटर्न दिया है. अनिल अंबानी की इस कंपनी (Anil Ambani Company) के शेयर साल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 29 दिसंबर को 10 फीसदी चढ़कर 209.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इस स्‍टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 232 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक का लो लेवल 114.60 रुपये प्रति शेयर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 83 अरब रुपये हो गया है.

पिछले एक महीने की बात करें तो यह स्‍टॉक 189 रुपये प्रति शेयर के भाव पर था और अब 210 रुपये के करीब पहुंच गया है. इस अवधि के दौरान अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी के शेयर ने 10.59% का रिटर्न दिया है. अनिल अंबानी की यह कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Anil Ambani Reliance Infrastructure) है, जिसने इस साल निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न दिया है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के स्‍टॉक ने छह महीने में 51 फीसदी की उछाल दर्ज किया है.

साल 2023 में कितना चढ़ा शेयर
अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर (Reliance Infrastructure Share)  जनवरी में 137 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि शुक्रवार, 29 दिसंबर को 209.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इस दौरान इस कंपनी ने 52.23% का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल के दौरान यह स्‍टॉक 52.40 फीसदी उछला है. पांच साल पहले यह स्‍टॉक 300 रुपये पर कारोबार कर रहा था, पिछले पांच साल में 29.30 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

कभी 2,485  रुपये था भाव
अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के शेयरों की कीमत (Reliance Infrastructure Share Price)  11 जनवरी 2008 को 2,485  रुपये थी, जो इस स्‍टॉक का ऑल टाइम हाई लेवल है. इसके बाद कंपनी शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई और कंपनी का स्‍टॉक तेजी से गिरा. अक्‍टूबर 2008 में इसके शेयरों की कीमत 457 रुपये हो गई. 27 मार्च 2020 को रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के शेयर गिरकर 9 रुपये के भाव पर आ गए थे. इसके बाद से इसके शेयरों में तेजी जारी रही और अब ये 200 रुपये के स्‍तर को पार कर गया है.

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
गौरतलब है कि साल के आखिरी दिन यानी शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. Sensex 0.23 फीसदी या 170 फीसदी गिरकर 72,240 स्‍तर पर बंद हुआ, जबकि Nifty 0.22 फीसदी या 47.30 अंक गिरकर 21,731 लेवल पर बंद हुआ. बता दें कि शेयर बाजार में इस साल नया मुकाम हासिल किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *