November 26, 2024

जावद अस्पताल में जल्दी ही आईसीयू की सुविधा होगी – मंत्री सखलेचा

0

भोपाल

सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि जावद में अरविन्दो अस्पताल के समन्वय से आईसीयू और मिनी आईसीयू का निर्माण जल्दी ही पूर्ण किया जाएगा। मंत्री सखलेचा रविवार को जावद में अधिकारियों की बैठक में विभागीय कार्यक्रम, योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री सखलेचा ने निर्देश दिए कि जावद अस्पताल में नई डिजिटल एक्स-रे मशीन के संचालन के लिए रखे गए टेक्निशियन को लंबित मानदेय का भुगतान 2 दिन में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्याप्त फंड उपलब्ध होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है यह आपत्तिजनक है।

मंत्री सखलेचा ने बताया कि अरविंदो के चिकित्सा विशेषज्ञ की टीम जावद चिकित्सालय का भ्रमण कर चुकी है। उनके सहयोग से जावद चिकित्सालय में 40 करोड़ की लागत से चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। नया आईसीयू और मिनी आईसीयू का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जावद से किसी भी मरीज को उपचार के लिए अन्यत्र रेफर नहीं किया जाए। उन्हें स्थानीय स्तर पर  बेहतर उपचार की सभी सुविधाएँ मुहैया हो।

मंत्री सखलेचा ने बीएमओ को निर्देशित किया कि वे जावद के शासकीय चिकित्सालय में मरम्मत का कार्य करवाये, जिससे एक्स-रे मशीन और अन्य उपकरण खराब न हो। मंत्री सखलेचा ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रसूति के तत्काल बाद उन्हें प्रसूति सहायता योजना का लाभ मिल जाए।

मंत्री सखलेचा ने बताया कि अगले 3 माह में सभी प्रकार की छात्रवृत्ति एवं योजनाओं का लाभ संबंधित हितग्राहियों को आधार लिंक करवा कर प्रदान किया जाएगा। हितग्राहियों के आधार को बैंक खाते से लिंक करवाने की कार्रवाई की जाए, जिससे उन्हें सीधे योजना का लाभ मिल सके। सखलेचा ने क्षेत्र के आँगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, फर्नीचर व्यवस्था, टीवी एवं खिलौनों की व्यवस्था की समीक्षा भी की।

 मंत्री सखलेचा ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने सुखानंद में निर्माणाधीन डोम की प्रगति के बारे में भी पूछा और निर्देश दिए कि सुखानंद के डोम पर अच्छी गुणवत्ता की मोटे गेज की चादर का शेड लगाया जाए। साथ ही डोम की ऊँचाई भी पर्याप्त हो। बैठक के पूर्व मंत्री सखलेचा ने क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि और ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याएँ सुनी और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed