महंगाई के आंकड़े आने से पहले शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, डॉलर के मुकाबले रसातल में पहुंचा रुपया
नई दिल्ली
Share Market Live Update: आज खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 175 अंकों के नुकसान के साथ 54219 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की। वहीं, शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 79.58 पर आ गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 234 अंकों की गिरावट के साथ 54160 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 85 अंकों के नुकसान के साथ 16,130 के स्तर पर। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स के शेयरों में केवल भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एलएंड टी, टीसीएस, विप्रो और स्टेट बैंक के ही शेयर हरे निशान पर थे।
सोमवार को ऐसी रही बाजार की चाल
शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर सोमवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में भारी बिकवाली के बीच बाजार नीचे आया।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,395.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 391.31 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.60 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 16,216 अंक पर बंद हुआ।