कोहरे का कहर! राजधानी एक्सप्रेस सहित 30 ट्रेनें 6 घंटे तक लेट, यहां देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली
इस बार सर्दियों की शुरुआत देर से हुई है। इसी के साथ अब कोहरे की मार ट्रेनों पर पड़ी है। आज भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के इलाकों में भारी कोहरा छाया हुआ है। कोहरे (Fog) की वजह से इंडियन रेलवे की ट्रेनें घंटों (Train Late) देरी से चल रही हैं। इनमें राजधानी एक्सप्रेस सहित करीब 30 ट्रेनें शामिल हैं। अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने की योजना बना रहे हैं या आपने टिकट बुक कराया हुआ है तो जानकारी करके ही स्टेशन जाएं।
ट्रेन लेट होने पर आपको घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ सकता है। कोहरे की वजह से ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं। सुबह के साथ दिन में भी कोहरा छाया हुआ है। हम आपको 30 दिसंबर को देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली ट्रेनों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं। हालांकि कोहरे की स्थिति में परिवर्तन होने पर अंतिम समय में इनके समय में बदलाव भी हो सकता है।
राजधानी एक्सप्रेस के थमे पहिए
गाड़ी संख्या 12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से चल रही है। गाड़ी संख्या 12423 गुवाहाट-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निधार्रित समय से एक घंटा 45 मिनट देरी से चल रही है। ट्रेन नंबर 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं गाड़ी संख्या 12953 मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी भी दो घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12309 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी 4 घंटे लेट है।
ये ट्रेनें भी घंटों लेट
गाड़ी संख्या 11057 मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा, 14205 अयोध्या धाम-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस 3 घंटा, 13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 3 घंटा, 13413 मालदा टाउन-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस ढाई घंटा, 14017 रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है।
विमानों पर असर
कोहरे का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ रही है. लखनऊ से आने-जाने वाली 17 उड़ाने निरस्त की गई. फ्लाइट्स को डायवर्ट भी करना पड़ा. अधिकारियों की माने तो कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रही जिसकी वजह से विमान निरस्त, विलंबित व डायवर्ट किए जा रहे हैं.